अपडेटेड 9 February 2025 at 16:42 IST

Delhi Results: क्या होगा मुस्तफाबाद का नया नाम? BJP विधायक मोहन बिष्ट ने कहा- अपना वादा तो पूरा करुंगा

Delhi Results: मुस्तफाबाद का नाम बदलने को लेकर BJP विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने कहा कि अपना वादा तो पूरा करूंगा।

Follow :  
×

Share


मुस्तफाबाद से BJP विधायक मोहन सिंह बिष्ट। | Image: @mlamsbisht-fb

दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने प्रचंड जीत हासिल की है। बीजेपी ने 48 सीटों पर जीत हासिल की, वहीं 22 सीटों पर आम आदमी पार्टी ने जीत का परचम लहराया। वहीं कांग्रेस पार्टी का खाता भी नहीं खुल पाया। मुस्तफाबाद में भाजपा ने जीत हासिल की। बीजेपी उम्मीदवार मोहन बिष्ट की किस्मत पर जनता ने जीत की मुहर लगाई। वहीं चुनाव में जीत हासिल करते ही बीजेपी विधायक ने मुस्तफाबाद के नाम को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया।

मोहन बिष्ट ने मुस्तफाबाद का नाम बदलने को लेकर कहा, "मैंने कहा था कि अगर मैं जीत गया तो मुस्तफाबाद का नाम बदलकर शिव पुरी या शिव विहार रख दूंगा। मैं ऐसा करूंगा। दिल्ली में विकास नाम की कोई चीज नहीं है। मैं प्रयास करूंगा कि जहां पीने का पानी, सड़के, स्कूल, पार्क और आने-जाने की कोई सुविधा नहीं है, वहां इन कामों को पूरा किया जाए।"

बीजेपी विधायक ने विपक्ष पर साधा निशाना

विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि मेरे समझ में ये नहीं आ रहा है कि आखिर मुसत्फाबाद के लोगों पर राजनीतिक दल मेहरबान क्यों हैं? जहां हिंदुओं की आबादी हो, हिंदू वहां रहते हों, तो उसका नाम मुस्तफाबाद की जगह शिवपुरी या शिवविहार क्यों नहीं हो सकता है? जिस तरह से लोग मुस्तफा के नाम पर चिंतित रहते हैं, तो ये काम होना चाहिए और ये मैं करूंगा। जिस दिन शपथ लूंगा, मेरा पहला लक्ष्य है कि मैं दिल्ली के गवर्नर से बात करूंगा कि जितने बड़े-बड़े नाले हैं, उन सबको छोटा करके बाकी लैंड पर सड़क क्यों नहीं बना सकते हैं?

सीएम बनने की अटकलों पर क्या बोले मोहन बिष्ट?

अटकलें लगाई जा रही थी कि बीजेपी विधायक मोहन बिष्ट को सीएम बनाने को लेकर कोई फोन आया था, इसपर उन्होंने कहा, "मुझे कोई फोन नहीं आया है, ये गलत खबर है। पार्टी कोई जिम्मेदारी देती है, तो 25 सालों का मेरा अनुभव है, अनुभव तके अनुसार काम करने की क्षमता को देखते हुए काम करने पर विश्वास है। दिल्ली की जनता के लिए काम करूंगा। जिस प्रकार से मेरे क्षेत्र की जनता ने जनादेश दिया है, निश्चित रूप से खड़ा उतरूंगा। दिल्ली की जो भी मूलभूत सुविधाएं हैं, सबसे बड़ा है, रोजगार। इंडस्ट्री की शुरुआत, लोगों को रोजी-रोटी देना हमारा लक्ष्य है।"

इसे भी पढ़ें: BIG BREAKING: AAP की करारी हार के बाद आतिशी का CM पद से इस्‍तीफा, विधानसभा भंग करने का नोटिफिकेशन जारी

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 9 February 2025 at 16:41 IST