अपडेटेड 31 January 2025 at 18:42 IST

Delhi Election: दिल्ली चुनाव से पहले AAP को बड़ा झटका, 7 विधायकों ने एक साथ दिया इस्तीफा

Delhi Election: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी आदमी को बड़ा झटका लगा है। आप के 7 विधायकों ने एकसाथ इस्तीफा दिया है।

Follow :  
×

Share


आप को चुनाव से पहले बड़ा झटका। | Image: ANI

Delhi Election: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी (AAP) को बड़ा झटका लगा है। आप के 7 विधायकों ने एकसाथ इस्तीफा (7 AAP MLAs Resigns) दिया है। त्रिलोकपुरी से AAP विधायक रोहित कुमार मेहरौलिया, जनकपुरी के दो बार के विधायक राजेश ऋषि, महरौली के विधायक नरेश यादव, पालम से विधायक भावना गौड़, कस्तूरबा नगर के विधायक मदन लाल, आदर्श नगर से पवन शर्मा और बिजवासन से बीएस जून ने भी इस्तीफा दे दिया है।

इस्तीफा देते हुए इन विधायकों ने आम आदमी पार्टी पर भ्रष्टाचार का आरोप भी लगाया है। टिकट ना मिलने की वजह से विधायकों में नाराजगी थी, जिसकी वजह से इस्तीफा देने का निर्णय लिया। नरेश यादव ने अपना इस्तीफा आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को भेजा और इस्तीफे में उन्होंने लिखा, "आम आदमी पार्टी का उदय भ्रष्टाचार के खिलाफ हुए, अन्ना आंदोलन से भारतीय राजनीति से भ्रष्टाचार को मुक्त करने के लिए हुआ था लेकिन अब मैं बहुत दुखी हूं कि भ्रष्टाचार आम आदमी पार्टी बिल्कुल भी कम नहीं कर पाई बल्कि आम आदमी पार्टी ही भ्रष्टाचार के दलदल में लिप्त हो चुकी है।"

बेअदबी मामले में आरोपी होने पर वापस की थी टिकट

लगातार दो बार विधायक रहे नरेश यादव को तीसरी बार आम आदमी पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया था। लेकिन बेअदबी मामले में आरोप साबित होने के बाद नरेश यादव ने खुद ही टिकट वापस कर दिया था, जिसके बाद AAP ने महरौली से दूसरा उम्मीदवार मैदान में उतारा था।

बिजवासन से आम आदमी पार्टी के विधायक भूपिंदर सिंह जून और आदर्श नगर से विधायक पवन कुमार शर्मा ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। बता दें, पार्टी ने इस बार उन्हें टिकट नहीं दिया है। इसके अलावा त्रिलोकपुरी से विधायक रोहित महरौलिया, कस्तूरबा नगर से विधायक मदन लाल, जनकपुरी से विधायक राजेश ऋषि, पालम से विधायक भावना गौड़ ने भी पार्टी से इस्तीफा दे दिया। इस बार इन्हें भी पार्टी से टिकट नहीं मिली।

इन विधायकों ने दिया इस्तीफा

  • त्रिलोकपुरी से रोहित मेहरोलिया
  • जनकपुरी से राजेश ऋषि
  • कस्तूरबा नगर से मदनलाल
  • आदर्श नगर से पवन शर्मा
  • पालम से भावना गौर
  • बिजवासन से बभूपेंद्र सिंह जून
  • मेहरौली से नरेश यादव

पवन शर्मा ने इस्तीफा देने की वजह बताते हुए कहा कि AAP जिस विचाधारा पर बनी थी, उस विचारधारा से भटक चुकी है। AAP की दुर्दशा देख कर मन बहुत दुखी है। वहीं भूपेंदर सिंह जून ने कहा कि आप की स्थापन जिन मूल्यों पर की गई थी, अब उन नैतिक मानदंडों की घोर उपेक्षा चिंताजनक है। पार्टी ने आपराधिक पृष्ठभूमि वालों को टिकट दिया।

इसे भी पढ़ें: 'दिल्ली में तकरार वाली नहीं तालमेल वाली सरकार चाहिए, आप-दा वाले को भगाना है', PM मोदी ने AAP पर बोला हमला

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 31 January 2025 at 17:48 IST