अपडेटेड 7 February 2025 at 09:52 IST
'16 उम्मीदवारों को आए फोन, 15-15 करोड़ ऑफर', AAP के खरीद-फरोख्त के आरोपों पर बोलीं BJP- माफी मांगे या कानूनी कार्रवाई...
नतीजों से पहले AAP ने उम्मीदवारों के खरीद-फरोख्त के आरोप लगाए हैं। BJP ने AAP से इन आरोपों को वापस लेने या फिर कानूनी कार्रवाई का सामना करने की बात कही है।
Delhi Election 2024: दिल्ली विधानसभा चुनाव में एग्जिट पोल ही एगजेक्ट पोल बनेंगे? और क्या राजधानी की सत्ता में BJP का वनवास खत्म होगा? ये तो 8 फरवरी को चुनाव परिणाम सामने आने के बाद ही साफ हो पाएगा। इस बीच एग्जिट पोल के आंकड़े सामने आने के बाद दिल्ली में सियासी हलचल तेज है। आम आदमी पार्टी ने एग्जिट पोल तो सिरे से नकार दिया है। वहीं, नतीजे आने से चंद घंटे पहले AAP ने BJP पर उनके विधायकों को खरीदने की कोशिश का बड़ा आरोप भी लगाया है। AAP के इन आरोपों पर BJP ने भी पलटवार किया।
AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल से लेकर CM आतिशी और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने आरोप लगाए कि BJP नतीजों से पहले ही उनके उम्मीदवारों को खरीदने की कोशिश कर रहे हैं। इसके लिए उन्हें 15-15 करोड़ का ऑफर किए जा रहे हैं। BJP ने AAP से इन आरोपों को वापस लेने या फिर कानूनी कार्रवाई का सामना करने की बात कही है।
AAP के आरोपों पर क्या बोले वीरेंद्र सचदेवा?
दिल्ली BJP अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने AAP के आरोपों को खारिज किया और कहा कि यह चुनावी हार को लेकर AAP की 'हताशा' का संकेत हैं। उन्होंने कहा, "संजय सिंह को या तो अपने आरोप वापस लेने चाहिए और माफी मांगनी चाहिए या फिर कानूनी कार्रवाई का सामना करना चाहिए।"
उन्होंने कहा कि उन्हें (संजय सिंह) यह नहीं भूलना चाहिए कि उनकी पार्टी के नेता, दिल्ली के (पूर्व) मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पहले से ही इसी तरह के झूठे आरोप लगाने के लिए मानहानि के मुकदमे का सामना कर रहे हैं।
बता दें कि दिल्ली के मतदान होने के बाद जो एग्जिट पोल्स के आंकड़े सामने आए हैं, उनमें से ज्यादातर में इस बार BJP को बढ़त मिलती दिखाई गई है। हालांकि BJP और AAP के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है।
केजरीवाल ने लगाया बड़ा आरोप
इस बीच चुनाव नतीजे सामने आने से पहले AAP नेताओं ने BJP पर खरीद-फरोख्त के बड़े आरोप लगाए। पूर्व CM अरविंद केजरीवाल ने कहा, "कुछ एजेंसीज दिखा रही हैं कि गाली गलौज पार्टी की 55 से ज्यादा सीट आ रही हैं। पिछले दो घंटे में हमारे 16 उम्मीदवारों के पास फोन आ गए हैं कि “आप” छोड़ के उनकी पार्टी में आ जाओ, मंत्री बना देंगे और हरेक को 15-15 करोड़ देंगे।"
उन्होंने कहा, "अगर इनकी पार्टी की 55 से ज़्यादा सीटें आ रहीं हैं तो हमारे उम्मीदवारों को फोन करने की क्या जरूरत है? जाहिर तौर पे ये फर्जी सर्वे करवाए ही इसलिए गए हैं ताकि ये माहौल बनाकर कुछ उम्मीदवारों को तोड़ा जा सके। पर गाली गलौज वालों, हमारा एक भी आदमी नहीं टूटेगा।"
मुकेश अहलावत बोले- मर जाऊंगा, लेकिन AAP नहीं छोड़ूंगा
केजरीवाल के दावों को दोहराते हुए सुल्तानपुर माजरा से AAP उम्मीदवार और दिल्ली के मंत्री मुकेश अहलावत ने कहा कि उन्हें भी इस तरह का प्रस्ताव दिया गया था। अहलावत ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "मैं मर सकता हूं, मेरे टुकड़े हो सकते हैं, लेकिन मैं अरविंद केजरीवाल को कभी नहीं छोड़ूंगा। मुझे बताया गया कि उनकी (BJP) सरकार बन रही है और अगर मैं आप छोड़कर उनके साथ शामिल हो गया तो वे मुझे मंत्री बनाएंगे और 15 करोड़ रुपये देंगे, लेकिन केजरीवाल और आप ने मुझे जो सम्मान दिया है, मैं मरते दम तक अपनी पार्टी नहीं छोड़ूंगा।"
CM आतिशी ने क्यों एग्जिट पोल्स को बताया साजिश?
कालकाजी से AAP उम्मीदवार और CM आतिशी और संजय सिंह समेत तमाम नेताओं ने भी ऐसे ही आरोप लगाए। उन्होंने एग्जिट पोल्स को साजिश बताया और कहा कि अगर BJP को 50 से ज्यादा सीट मिल रही हैं, तो वह हमारे उम्मीदवारों से संपर्क करके उन्हें तोड़ने की कोशिश क्यों कर रहे हैं? आतिशी ने दावा किया कि दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जीत की भविष्यवाणी करने वाले एग्जिट पोल आप उम्मीदवारों का मनोबल गिराने के उद्देश्य से की गई एक 'साजिश' है।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 7 February 2025 at 07:01 IST