अपडेटेड 5 February 2025 at 19:15 IST

P-MARQ EXIT POLL: दिल्ली में खिल रहा कमल, एग्जिट पोल में AAP सत्ता से बाहर; कांग्रेस का बुरा हाल

P-MARQ EXIT POLL के अनुसार, दिल्ली में बीजेपी 39 से 49 सीट, आम आदमी पार्टी 21 से 31 सीट और कांग्रेस पार्टी 0-1 सीट वहीं अन्य के खाते में 0 सीट मिल रही हैं।

Follow :  
×

Share


P-MARQ EXIT POLL | Image: Republic

P-MARQ EXIT POLL:  दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग हो चुकी है। 70 विधानसभा सीटों पर 699 उम्मीदवारों की किस्मत EVM में कैद हो चुकी है। 8 फरवरी को जब EVM खुलेगी तब पता चलेगा कि दिल्ली ने किसे अपना सियासी रहनुमा चुना है। उससे पहले P-MARQ EXIT POLL में दिल्ली में सरकार बदलती दिख रही है। एग्जिट पोल के मुताबिक, दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी सरकार बना रही है।

P-MARQ EXIT POLL के अनुसार, दिल्ली में बीजेपी 39 से 49 सीट, आम आदमी पार्टी 21 से 31 सीट और कांग्रेस पार्टी 0-1 सीट वहीं अन्य के खाते में 0 सीट मिल रही हैं। 

P-MARQ के अनुसार एग्जिट पोल के जो नतीजे सामने आए हैं, उसमें दिल्ली में बीजेपी सरकार बना रही है। PMarq के अनुसार आप को 42 फीसदी वोट मिल रहे हैं। भाजपा को 45 फीसदी, कांग्रेस को 9 और अन्य को 4 फीसदी वोट मिल रहे हैं। इसके साथ ही सर्वे में आम आदमी पार्टी को 21-31 सीट, भाजपा को 39-49 और कांग्रेस को 0-1 सीट मिल रही है।

P-MARQ EXIT POLL के अनुसार पुरुष-महिलाओं का वोट प्रतिशत?

P-MARQ EXIT POLL के अनुसार, 46 फीसदी महिलाओं और 41 फीसदी पुरुष ने वोट दिया। वहीं भारतीय जनता पार्टी को 46 फीसदी पुरुष और 43 फीसदी महिलाओं ने वोट किया। कांग्रेस को 9 फीसदी पुरुष वर्ग का समर्थन मिला है, वहीं तीन फीसदी महिलाओं का वोट उनके पास गया। 

 

इसे भी पढ़ें: P-MARQ EXIT POLL: एग्जिट पोल के मुताबिक दिल्ली चुनाव में BJP को सत्ता! जानिए कितनी सीटों का अनुमान
 

 

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 5 February 2025 at 19:03 IST