अपडेटेड 2 February 2025 at 12:12 IST
दिल्ली चुनाव से तीन दिन पहले BJP का नया कैंपेन सॉन्ग जारी, मनोज तिवारी के बाद अब निरुहुआ ने...
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता एवं सांसद मनोज तिवारी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी का चौथा प्रचार गीत रविवार को जारी किया। ‘‘दिल वालों की दिल्ली को अब बीजेपी सरकार चाहिए’’ गीत को पूर्व सांसद दिनेश लाल यादव ने गाया है।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता एवं सांसद मनोज तिवारी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी का चौथा प्रचार गीत रविवार को जारी किया। ‘‘दिल वालों की दिल्ली को अब बीजेपी सरकार चाहिए’’ गीत को पूर्व सांसद दिनेश लाल यादव ने गाया है और वरिष्ठ भाजपा नेता नीलकांत बख्शी इसके रचनात्मक निर्देशक हैं। तिवारी ने गाना जारी किए जाने के मौके पर मीडियाकर्मियों से कहा कि जब भाजपा ने अपना घोषणापत्र जारी किया था तब किसी ने उनसे पूछा था कि पार्टी इसमें किए गए सभी वादों को पूरा करने की योजना कैसे बना रही है।
तिवारी ने कहा, ‘‘मैंने जवाब दिया कि घोषणापत्र में जो कुछ भी उल्लेख किया गया है, वह हरियाणा और महाराष्ट्र में पहले से ही लागू किया जा रहा है।’’ उन्होंने कहा कि इस चर्चा के बाद दिल्ली के निवासियों के बीच जागरुकता बढ़ाने के लिए एक और प्रचार गीत जारी करने का विचार आया। उत्तर-पूर्वी दिल्ली से सांसद तिवारी ने कहा, ‘‘हमें लगा कि दिल्ली के लोगों को इन बातों के बारे में सूचित किया जाना चाहिए और तभी इस गीत को तैयार करने का विचार आया।’’
पांच फरवरी को मतदान
तिवारी ने यह भी कहा कि शनिवार को चुनाव प्रचार करते समय वह केंद्रीय बजट से एक महत्वपूर्ण बात बताना भूल गए। उन्होंने कहा, ‘‘भीड़ में से किसी ने मुझे याद दिलाया कि मैं यह बताना भूल गया था कि सालाना 12 लाख रुपये तक कमाने वालों को अब आयकर से पूरी छूट मिलेगी। इससे पता चलता है कि लोग जागरूक हैं और वे भाजपा की सरकार चाहते हैं।’’ दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए पांच फरवरी को मतदान होगा और आठ फरवरी को नतीजे आएंगे।
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 2 February 2025 at 12:11 IST