अपडेटेड 10 August 2025 at 11:18 IST

बिहार चुनाव से पहले SIR को लेकर बवाल जारी, रोहिणी आचार्य ने चुनाव आयोग से DYCM विजय सिन्हा की वोटर ID को लेकर पूछे सवाल

बिहार चुनाव से पहले SIR को लेकर लगातार बवाल मचा हुआ है। बिहार के DYCM विजय सिन्हा की वोटर ID को लेकर रोहिणी आचार्य ने चुनाव आयोग को घेरा।

Follow :  
×

Share


रोहिणी आचार्य | Image: @RohiniAcharya- Facebook

बिहार में विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर हलचल तेज होती जा रही है। चुनावी तैयारियों के बीच SIR को लेकर भी घमासान जारी है। इस बीच राष्ट्रीय जनता दल की नेता रोहिणी आचार्य ने बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के वोटर आईडी को लेकर चुनाव आयोग पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पक्ष और विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला भी जारी है।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर रोहिणी आचार्य ने लिखा, "चुनाव आयोग को ये नहीं दिखेगा , दिखेगा भी कैसे " जिनके लिए आयोग की निष्ठा है , उनसे ही जुड़ी ये बात है !!" वैसे जवाब कौन देगा जिनसे जुड़ी ये बात है वो या उनका अपना चुनाव आयोग ?? गलती किसकी है आयोग की या विपक्ष से जुड़ी किसी भी बात पर बेवजह, बिना कुछ जाने - समझे - परखे फटे ढोल की तरह बजने वाले की ?? अब क्यूं नहीं मचा रहे भाजपा और उसकी पालतू मीडिया वाले शोर??"

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, बीते दिन कांग्रेस ने वोटर लिस्ट में बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा का वोटर लिस्ट में दो अलग-अलग जगहों से नाम होने का दावा किया। वहीं दोनों वोटर आईडी में अलग-अलग उम्र होने का दावा भी किया गया है। ऐसे में अब कांग्रेस के साथ-साथ राजद भी चुनाव आयोग से सवाल पूछ रही है।

तेजस्वी ने भी साधा निशाना

वहीं राजद नेता और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने भी इस मामले में निशाना साधा और कहा, "बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा के पास दो EPIC नंबर हैं। वो भी दो अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों का- एक में उम्र 57 साल है, और दूसरे में उम्र 60 साल है। चुनाव आयोग के एप्लीकेशन पर ये ऑनलाइन भी है...तो अब इसमें कौन फर्जीवाड़ा कर रहा है? लोगों को ये पता होना चाहिए। सिर्फ दो ही चीजें हो सकती हैं: या तो चुनाव आयोग की SIR की पूरी प्रक्रिया ही फर्जीवाड़ा है या बिहार के उपमुख्यमंत्री फर्जीवाड़ा हैं।"

इसे भी पढ़ें: 'मुझे जमीन पर पटका, मेरी चूड़ियां तोड़ी...', CM ममता की पुलिस पर आरजी कर मामले की पीड़िता की मां ने लगाए गंभीर आरोप

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 10 August 2025 at 09:12 IST