अपडेटेड 22 June 2024 at 20:53 IST

जम्मू-कश्मीर के उरी में फिर हलचल तेज, PoK से घुस रहे थे 5 आतंकी; LoC के पास गोलीबारी जारी

Jammu Kashmir News: सुरक्षा बलों ने शनिवार को जम्मू-कश्मीर के उरी में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया।

Follow :  
×

Share


Military operation in Jammu and Kashmir | Image: PTI/ Representational

Jammu Kashmir News: सुरक्षा बलों ने शनिवार को जम्मू-कश्मीर के उरी में नियंत्रण रेखा (LoC) पर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया।

अधिकारियों ने एक मीडिया आउटलेट को बताया कि सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों के एक समूह को उरी के गोहालन इलाके में LoC के इस तरफ घुसपैठ की कोशिश करते हुए देखा था। समूह में 5 आतंकी नजर आए थे, जिन्हें सुरक्षा बलों द्वारा चुनौती दी गई थी।

आतंकियों ने शुरू की गोलीबारी

अधिकारियों ने बताया कि चुनौती दिए जाने पर आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद सेना ने जवाबी कार्रवाई की। उन्होंने बताया कि कुछ देर तक गोलीबारी हुई जो अब बंद हो गई है। माना जा रहा है कि दो आतंकवादी मारे गए हैं, लेकिन उनके शव अभी तक बरामद नहीं हुए हैं क्योंकि यह इलाका LoC पर है। जिसके कारण कुछ भी स्पष्ट नहीं कहा जा सकता है।

जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले

जम्मू कश्मीर में में 9 जून से आतंकवादी हमलों की बाढ़ आ गई है। आपको बता दें कि 9 जून को रियासी में आतंकवादियों ने यात्रियों की बस पर हमला कर एक बच्चे सहित 10 तीर्थयात्रियों की हत्या कर दी थी। आतंकवादियों ने 4 दिनों में जम्मू-कश्मीर के रियासी, कठुआ और डोडा जिलों में चार स्थानों पर हमले किए, जिसमें 10 तीर्थयात्रियों और एक CRPF जवान की मौत हो गई और सात सुरक्षाकर्मी और कई अन्य घायल हो गए। कठुआ जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो पाकिस्तानी आतंकवादी भी मारे गए और उनके पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया।

'जम्मू-कश्मीर के दुश्मनों को सबक सिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने जम्मू-कश्मीर दौरे के दौरान कहा कि अमन और इंसानियत के दुश्मनों को जम्मू-कश्मीर की तरक्की पसंद नहीं है। आज वो आखिरी कोशिश कर रहे हैं कि जम्मू-कश्मीर का विकास रुके, यहां अमन जैन स्थापित ना हो। हाल में हुई आतंकी वारदातों को सरकार ने गंभीरता से लिया है। जम्मू-कश्मीर के दुश्मनों को सबक सिखाने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ेंगे। जम्मू-कश्मीर की नई पीढ़ी स्थायी शांति के साथ जिएगी। जम्मू-कश्मीर ने तरक्की का रास्ता चुना है, उसे और मजबूत करेंगे।

ये भी पढ़ेंः JDS नेता प्रज्वल रेवन्ना के भाई सूरज को पुलिस ने हिरासत में लिया, ये है पूरा मामला

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 22 June 2024 at 20:46 IST