अपडेटेड 27 May 2025 at 13:23 IST
Operation Sindoor: भारत ने जिस हथियार ने पाकिस्तानी आतंकी कैंपों को तबाह किया, उसे कर दिया और एडवांस; कुछ दिनों में होगी टेस्टिंग
अभी भारत के पास पिनाका MK-1 मौजूद है, जिसकी रेंज करीब 40 किलोमीटर है और इसने हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ अहम भूमिका निभाई थी। इसके बाद MK-2 वर्जन आया, जिसकी मारक क्षमता 60 से 90 किलोमीटर तक है। वहीं, गाइडेड पिनाका नामक तीसरे वेरिएंट की रेंज भी 70 से 90 किलोमीटर के बीच है और यह बेहद सटीक निशाना साधने में सक्षम है।
India Pinaka MK3: भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान अपनी सैन्य क्षमता का दमखम दिखाते हुए न सिर्फ दुश्मनों को करारा जवाब दिया, बल्कि उन्हें साफ़ संदेश भी दे दिया कि भारत की सीमाएं अडिग हैं। इस ऑपरेशन के बाद जब पाकिस्तान ने भारत के कई शहरों को निशाना बनाने की कोशिश की, तो भारतीय सेना ने उसकी हर कोशिश नाकाम कर दी। अब रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) एक और बड़ा कदम उठाने जा रहा है। जल्द ही 'पिनाका MK-3' की टेस्टिंग की जाएगी। यह अत्याधुनिक मल्टी-बैरल रॉकेट लॉन्चर सिस्टम है, जो पहले से ज्यादा रेंज और सटीकता के साथ दुश्मन के ठिकानों को ध्वस्त करने की क्षमता रखता है।
भारत की सैन्य तैयारियों में यह एक बड़ा जोड़ होगा, जिससे देश की रक्षात्मक और आक्रामक ताकत दोनों और मजबूत होगी। दरअसल, भारत जल्द ही अपनी रक्षा क्षमताओं में एक और बड़ा कदम उठाने जा रहा है। देश को अब 'पिनाका' रॉकेट सिस्टम का सबसे उन्नत और घातक वर्जन मिलने वाला है। अभी भारत के पास पिनाका MK-1 मौजूद है, जिसकी रेंज करीब 40 किलोमीटर है और इसने हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ अहम भूमिका निभाई थी। इसके बाद MK-2 वर्जन आया, जिसकी मारक क्षमता 60 से 90 किलोमीटर तक है। वहीं, गाइडेड पिनाका नामक तीसरे वेरिएंट की रेंज भी 70 से 90 किलोमीटर के बीच है और यह बेहद सटीक निशाना साधने में सक्षम है।
पहले से भी घातक होगी पिनाका एमके 3 अपडेटेड वर्जन
अब भारत को पिनाका का सबसे एडवांस वर्जन MK-3 मिलने जा रहा है, जो पहले से कहीं ज्यादा रेंज, सटीकता और विध्वंसक क्षमता के साथ आएगा। इस अपग्रेड के साथ भारतीय सेना की स्ट्राइक क्षमता और भी मजबूत हो जाएगी, खासकर सीमावर्ती इलाकों में दुश्मन को जवाब देने के लिए। भारत की रक्षा शक्ति को नई ऊंचाइयों पर ले जाने वाला पिनाका MK-3 जल्द ही टेस्टिंग के लिए तैयार है। इस मल्टी-बैरल रॉकेट लॉन्चर की रेंज 120 किलोमीटर तक होगी और यह 250 किलोग्राम तक के वारहेड को ले जाने में सक्षम होगा। DRDO इसे अत्याधुनिक तकनीक से लैस कर रहा है। इसमें नेविगेशन और कंट्रोल किट, लेजर गायरोस्कोप आधारित नेविगेशन सिस्टम और माइक्रोस्ट्रिप एंटीना लगाए जा रहे हैं। यह सिस्टम 44 सेकेंड में 12 रॉकेट दागने की क्षमता रखता है, जिससे दुश्मन को एक साथ कई दिशाओं से जबरदस्त जवाब दिया जा सकता है। DRDO भविष्य में इसकी 200 से 300 किलोमीटर रेंज वाले वर्जन की टेस्टिंग भी करने जा रहा है। इससे भारतीय सेना को लंबी दूरी तक अचूक और तीव्र हमले करने की ताकत मिलेगी।
चीन और पाकिस्तान उड़ जाएगी नींद
पिनाका एमके 3 की के अपडेटेड वर्जन में अब उसकी रेंज पहले से भी ज्यादा कर दी गई है। ऐसे में अब भारत के दुश्मनों के लिए ये खतरे की घंटी से कम नहीं है। अब भारत के वो पड़ोसी मुल्क जिनके भारत के साथ रिश्ते ठीक नहीं रहे हैं उन्हें अब सावधान रहने की जरूरत रहेगी। हाल में पाकिस्तान में छिपे आतंकवादियों के सफाए के लिए भारत द्वारा शुरू किए 'ऑपरेशन सिंदूर' पाकिस्तान ने भी पलटवार करते हुए भारत के कई शहरों को निशाना बनाने की कोशिश की थी इन शहरों में भारत की राजधानी दिल्ली और पंजाब का अमृतसर भी शामिल था। पाकिस्तान ने इसके लिए ड्रोन और रॉकेट से इन शहरों को निशाना बनाने की कोशिश की थी लेकिन भारत के मजबूत एयर डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तान के सभी हमलों को नाकाम कर दिया था।
Published By : Ravindra Singh
पब्लिश्ड 27 May 2025 at 13:23 IST