अपडेटेड 3 May 2025 at 20:57 IST
Rajasthan में श्रीगंगानगर के पास पाकिस्तानी रेंजर को पकड़ने की खबर, BSF ने अफवाहों को किया खारिज
BSF ने श्रीगंगानगर में पाकिस्तानी रेंजर को पकड़े जाने की खबर को अफवाह बताया है। BSF ने कहा कि ऐसी कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
Pahalgam terror attack : पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के रिश्तों और सीमाओं पर बेहद तनाव है। पाकिस्तान की तरफ से हर रोज सीजफायर का उल्लंघन किया जा रहा है। वहीं भारत सरकार एक के बाद एक पाकिस्तान पर सख्त एक्शन ले रही है। इसी बीच शनिवार को खबर आई कि सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने पाकिस्तानी रेंजर को पकड़ा है।
खबर थी कि राजस्थान की श्रीगंगानगर (Sri Ganganagar) भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने एक पाकिस्तानी रेंजर को गिरफ्तार किया है। ये कार्रवाई उस वक्त की गई जब पाकिस्तानी रेंजर चोरी से भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश कर रहा था। लेकिन अब BSF की तरफ से इस खबर की पुष्टि नहीं की गई है। BSF के जवान पूरी तरह से सीमा पर अलर्ट मोड पर हैं और संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर है।
संवेदनशील है श्रीगंगानगर बॉर्डर
राजस्थान के उत्तरी श्रीगंगानगर जिले में भारत और पाकिस्तान करीब 210 किलोमीटर की अंतरराष्ट्रीय सीमा साझा करते हैं। इसे रेडक्लिफ लाइन के नाम से भी जाना जाता है, जो श्रीगंगानगर के हिंदुमलकोट बॉर्डर पर पाकिस्तान के पंजाब प्रांत से लगती है। श्रीगंगानगर शहर से करीब 25 किलोमीटर दूर हिंदुमलकोट बॉर्डर एक प्रमुख पर्यटक आकर्षण है। यहां से पाकिस्तान की ऑब्जर्वर चौकी नजर आती है। जनता के लिए ये हर रोज सुबह 10 बजे से शाम 5:30 बजे खुला रहता है।
श्रीगंगानगर को संवेदनशील माना जाता है। यहां पिछले कुछ सालों में ड्रोन के जरिए मादक पदार्थों और हथियारों की तस्करी बढ़ गई है।
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 3 May 2025 at 19:58 IST