अपडेटेड 10 August 2025 at 12:07 IST

'ऑपरेशन सिंदूर में मिली खुली छूट...', सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी का बयान, कहा- पाक के लिए उनके सेना प्रमुख का प्रमोशन ही उनकी जीत

IIT मद्रास में अपने संबोधन के दौरान जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के लिए सेना को राजनीतिक रूप से खुली छूट दी गई थी।

Follow :  
×

Share


सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी | Image: ANI

Operation Sindoor : भारतीय सेना का 'ऑपरेशन सिंदूर' पाकिस्तान में पल रहे आतंकी और पाक सेना लंबे समय तक याद रखेंगे। भारतीय सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने 4 अगस्त को IIT मद्रास में एक कार्यक्रम के दौरान बताया कि इस ऑपरेशन के लिए सेना को राजनीतिक रूप से खुली छूट दी गई थी। उन्होंने पाक सेना और पाकिस्तान के फील्ड मार्शन बने असीम मुनीर पर भी जमकर निशाना साधा।

सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने बताया कि पाकिस्तान में नैरेटिव मैनेजमेंट की अहम भूमिका होती है। ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान सेना प्रमुख असीम मुनीर को प्रमोशन मिलने पर तंज सकते हुए उन्होंने कहा कि "...अगर आप किसी पाकिस्तानी से पूछें कि आप हारे या जीते? तो वह कहेगा कि मेरा सेनापति फील्ड मार्शल बन गया है। हम ही जीते होंगे, इसीलिए वह फील्ड मार्शल बना है।"

'हमने शतरंज खेला...'

IIT मद्रास में अपने संबोधन के दौरान जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने कहा- "ऑपरेशन सिंदूर में, हमने शतरंज खेला... हमें नहीं पता था कि दुश्मन की अगली चाल क्या होगी और हम क्या करने वाले हैं। इसे ग्रेजोन कहते हैं, ग्रेजोन का मतलब है कि हम पारंपरिक ऑपरेशन नहीं कर रहे हैं। हम जो कर रहे हैं, वह पारंपरिक ऑपरेशन से बस थोड़ा कम है। हम शतरंज की चालें चल रहे थे, और वह (दुश्मन) भी शतरंज की चालें चल रहा था। कहीं हम उन्हें शह और मात दे रहे थे।"

'सरकार ने पूरी तरह से फ्री हैंड दिया'

पाकिस्तान सरकार से भारतीय सेना से मात खाने के बाद भी पाकिस्तानी आर्मी चीफ असीम मुनीर को फाइव-स्टार जनरल और फील्ड मार्शल के पद पर प्रमोट किया गया है। आर्मी चीफ ने बताया कि आतंकी के खिलाफ बड़ा कदम उठाने के लिए तीनों सेनाओं के प्रमुख सहमत थे। उन्होंने बताया कि सेना को सरकार ने पूरी तरह से फ्री हैंड दिया था। सरकार ने कहा था आप तय कीजिए कि क्या करना है। उन्होंने कहा, "यही वह भरोसा, राजनीतिक दिशा और स्पष्टता थी, जो हमने पहली बार देखी।"

ये भी पढ़ें: Delhi में मौत बनकर दौड़ी थार, पॉश इलाके में फूटपाथ पर 2 लोगों को कुचला, सड़क पर घंटों पड़ी रही लाश

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 10 August 2025 at 11:44 IST