अपडेटेड 26 February 2025 at 23:17 IST

विश्व बैंक भारतीय अर्थव्यवस्था को लेकर उत्साहित, देश की क्षमता में भरोसा जताया

विश्व बैंक ने बुधवार को भारतीय अर्थव्यवस्था में दृढ़ विश्वास व्यक्त किया और सभी से देश में आकर निवेश करने की अपील की।

World Bank | Image: Unsplash

विश्व बैंक ने बुधवार को भारतीय अर्थव्यवस्था में दृढ़ विश्वास व्यक्त किया और सभी से देश में आकर निवेश करने की अपील की। एडवांटेज असम 2.0 व्यापार सम्मेलन को संबोधित करते हुए विश्व बैंक के कंट्री निदेशक ऑगस्टे तानो कोउमे ने कहा कि वृद्धि दर में मामूली गिरावट के बावजूद विश्व बैंक भारत की आर्थिक संभावनाओं को लेकर आशान्वित है।

उन्होंने कहा, ‘‘हम इस समय भारत की वृद्धि को लेकर चिंतित नहीं हैं। हम भारत को लेकर बहुत उत्साहित हैं और आगे भी उत्साहित रहेंगे।’’ उन्होंने जोर देकर कहा कि आर्थिक वृद्धि में एक प्रतिशत का उतार-चढ़ाव विश्व बैंक के सकारात्मक दृष्टिकोण को नहीं बदलेगा।

उन्होंने कहा, ‘‘अगर कोई हालिया आंकड़ों को लेकर चिंतित है, तो हम कहना चाहेंगे कि चिंता न करें। भारत दुनिया का उज्ज्वल स्थान है। अगर आप निवेश करना चाहते हैं, तो यहां आएं और निवेश करें। भारत की वृद्धि दर इसे निवेश के लिए एक बेहतरीन जगह बनाती है।’’

यह भी पढ़ें: सूरत के कपड़ा बाजार में लगी आग भीषण, दूर से दिखाई दे रही हैं लपटें

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 26 February 2025 at 23:17 IST