अपडेटेड 8 January 2026 at 12:03 IST

कौन थे Vedanta Group के चेयरमैन अनिल अग्रवाल के बेटे अग्निवेश अग्रवाल? 49 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा, संभाली कई जिम्मेदारियां

Agnivesh Agarwal: वेदांता ग्रुप के चेयरमैन अनिल अग्रवाल के बेटे अग्निवेश अग्रवाल का निधन हो गया। इलाज के दौरान उन्हें कार्डियक अरेस्ट आया। अग्निवेश का जन्म पटना में हुआ, तो वहीं अजमेर के कॉलेज से उन्होंने पढ़ाई पूरी की थी।

Follow :  
×

Share


Who was Agnivesh Agarwal | Image: X

Anil Agarwal son Agnivesh Agarwal Death: वेदांता ग्रुप के चेयरमैन और कारोबारी अनिल अग्रवाल पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। उन्होंने अपने इकलौते बेटे अग्निवेश अग्रवाल को खो दिया। बुधवार, 7 जनवरी को अग्निवेश ने अमेरिका के न्यूयॉर्क में अंतिम सांस ली। बेटे के निधन पर अनिल अग्रवाल ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट शेयर किया है, जो काफी वायरल हो रहा है।

अग्निवेश अग्रवाल 49 साल के थे। उनके निधन की वजह कार्डियक अरेस्ट बनी। दरअसल, कुछ दिनों पहले स्कीइंग के दौरान अग्निवेश एक हादसे का शिकार हो गए, जिसमें वो गंभीर रूप से घायल हुए। उनका इलाज चल रहा था और वो ठीक भी हो रहे थे। इस बीच कार्डियक अरेस्ट आने की वजह से अग्निवेश ने महज 49 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया।

बेटे के निधन से टूटे अनिल अग्रवाल

उनके दो बच्चे हैं, बेटे अग्निवेश अग्रवाल और बेटी प्रिया अग्रवाल। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए बताया कि कैसे अग्निवेश के निधन से वो पूरी तरह से टूट गए हैं।

कौन हैं अग्निवेश अग्रवाल?

3 जून, 1976 को अग्निवेश अग्रवाल का जन्म बिहार के पटना में हुआ था। अजमेर के मेयो कॉलेज से उन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी की थी। इसके बाद वो Vedanta Group में जुड़ गए और इसकी कई कंपनियों में बड़ी भूमिका निभाई।

कई पदों पर किया हैं काम 

अग्निवेश अग्रवाल ने हिंदुस्तान जिंक के गैर-कार्यकारी अध्यक्ष के तौर पर काम किया। साल 2019 में पद छोड़ने के बाद वे तलवंडी साबो पावर लिमिटेड (TSPL) के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में शामिल हुए, जो वेदांता से ही जुड़ी थी। इस कंपनी को आगे बढ़ाने में अग्निवेश का रोल काफी अहम रहा।

इसके अलावा अग्निवेश अग्रवाल ने ट्विन स्टार इंटरनेशनल लिमिटेड, स्टेरलाइट डिस्प्ले टेक समेत ग्रुप की अन्य सब्सिडियरीज में भी डायरेक्टर के पद को संभाला है। उन्होंने फुजैरा गोल्ड FZC की स्थापना भी की थी, जो UAE बेस्ड मेटल रिफाइनिंग कंपनी है।

अनिल अग्रवाल की संपत्ति

अग्निवेश अग्रवाल की संपत्ति का तो कोई सटीक आंकड़ा उपलब्ध नहीं है। वहीं पिता अनिल अग्रवाल की नेट वर्थ  3.3 अरब डॉलर (27,000 करोड़ रुपये से अधिक) बताई जाती है।

अग्निवेश अग्रवाल ने श्री सीमेंट के मैनेजिंग डायरेक्टर हरि मोहन बांगुर की बेटी पूजा बांगुर से शादी की थी। पूजा पश्चिम बंगाल के सबसे अमीर कारोबारी घराने से ताल्लुक रखती हैं।

यह भी पढ़ें: 'पिता से पहले बेटा नहीं जाना चाहिए...', इकलौते बेटे अग्निवेश के निधन से टूटे वेदांता चेयरमैन अनिल अग्रवाल, पोस्ट में बयां किया दर्द

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 8 January 2026 at 12:03 IST