अपडेटेड 4 February 2025 at 20:53 IST
टॉरेंट पावर का शुद्ध लाभ तीसरी तिमाही में 31 प्रतिशत बढ़कर 489 करोड़ रुपये पर
बिजली कंपनी टॉरेंट पावर का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की दिसंबर में समाप्त तीसरी तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ करीब 31 प्रतिशत बढ़कर 489.33 करोड़ रुपये रहा।
बिजली कंपनी टॉरेंट पावर का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की दिसंबर में समाप्त तीसरी तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ करीब 31 प्रतिशत बढ़कर 489.33 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी को यह लाभ मुख्य रूप से गैस आधारित संयंत्रों से बिजली की बिक्री बढ़ने और पुराने निवेश की बिक्री से हुई प्राप्ति की वजह से हुआ है।
समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की कुल आय बढ़कर 6,671.25 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 6,419.65 करोड़ रुपये थी।
कंपनी के निदेशक मंडल ने 2024-25 के लिए 10 रुपये मूल्य वाले 50,39,03,543 शेयरों पर 14 रुपये प्रति शेयर (या 140 प्रतिशत की दर से) के अंतरिम लाभांश को भी मंजूरी दी।
लाभांश को छह मार्च, 2025 तक या उससे पहले कंपनी के शेयरधारकों को भेज दिया जाएगा। लाभांश की रिकॉर्ड तिथि 12 फरवरी, बुधवार है।
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 4 February 2025 at 20:53 IST