अपडेटेड 6 March 2024 at 19:25 IST

Stock Market: सेंसेक्स की नई उड़ान, पहली बार 74 हजार के पार; ऑल टाइम हाई पर बंद हुआ शेयर बाजार

Stock Market: दिन के निचले स्तर से सेंसेक्स 694 अंक तक मजबूत हुआ।

Follow :  
×

Share


ऑल टाइम हाई पर बंद हुआ शेयर बाजार | Image: Unsplash

Stock Market: स्थानीय शेयर बाजार बुधवार को शुरुआती गिरावट से उबरते हुए लाभ में रहे और दोनों मानक सूचकांक बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गये। यूरोपीय बाजारों में तेजी के बीच बैंक और चुनिंदा आईटी शेयरों में लिवाली से बाजार में मजबूती आई।

तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 408.86 अंक यानी 0.55 प्रतिशत उछलकर नये रिकॉर्ड स्तर 74,085.99 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 474.14 अंक तक चढ़ गया था।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 117.75 अंक यानी 0.53 प्रतिशत मजबूत होकर नये शिखर 22,474.05 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 140.9 अंक तक चढ़ गया था।

विश्लेषकों ने कहा कि दोनों मानक सूचकांकों में कारोबार के पहले चरण में गिरावट रही लेकिन निजी बैंकों और दवा कंपनियों के शेयरों में लिवाली और यूरोपीय बाजारों में शुरुआती तेजी के साथ इनमें मजबूती आई।

सेंसेक्स की कंपनियों में कोटक महिंद्रा बैंक सबसे ज्यादा 2.47 प्रतिशत चढ़ा। इसके अलावा एक्सिस बैंक, भारती एयरटेल, सन फार्मा, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाइटन और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज प्रमुख रूप से लाभ में रहीं।

दूसरी तरफ नुकसान में रहने वाले शेयरों में अल्ट्राटेक सीमेंट, एनटीपीसी, मारुति, जेएसडब्ल्यू स्टील, पावर ग्रिड और टाटा मोटर्स शामिल हैं।

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के प्रमुख के कांग्रेस (अमेरिकी संसद) में बयान से पहले वैश्विक बाजार में मिला-जुला रुख रहा। घरेलू बाजार में कारोबार के दूसरे चरण में अच्छी तेजी आई और बाजार शुरुआती गिरावट से बाहर आ गया। बड़ी कंपनियों के शेयरों में लिवाली से तेजी आई।’’

रेलिगेयर ब्रोकिंग लि. के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (तकनीकी शोध) अजित मिश्रा ने कहा कि वैश्विक स्तर पर कमजोर रुख के साथ पहले चरण में कारोबार का रुख नरम था। हालांकि, बैंक के साथ आईटी और दैनिक उपयोग का सामान बनाने वाली कंपनियों (एफएमसीजी) के शेयरों में लिवाली से स्थिति बदली और बाजार लाभ में रहा।’’

बीएसई स्मॉलकैप सूचकांक 1.91 प्रतिशत नीचे रहा, जबकि मिडकैप 0.65 प्रतिशत नीचे आया।

जेएम फाइनेंशियल का शेयर करीब 11 प्रतिशत टूटा। समूह की कंपनी जेएम फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स लि. पर भारतीय रिजर्व बैंक के अंकुश के बाद इसमें गिरावट आई।

वहीं आरबीआई की कार्रवाई के बाद आईआईएफल लि. में दूसरे दिन गिरावट रही और यह 20 प्रतिशत लुढ़क कर निचले सर्किट पर पहुंच गया। यह बीएसई में 382.80 रुपये प्रति शेयर रहा।

एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की और चीन का शंघाई कम्पोजिट नुकसान में जबकि हांगकांग का हैंगसेंग लाभ में रहा।

यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरुआती कारोबार में तेजी का रुख रहा। अमेरिकी बाजार मंगलवार को नुकसान में रहे थे।

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.80 प्रतिशत चढ़कर 82.59 डॉलर प्रति बैरल रहा।

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने मंगलवार को 574.28 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे। सेंसेक्स मंगलवार को 195.16 अंक और निफ्टी 49.30 अंक के नुकसान में रहा था।

ये भी पढ़ेंः अमरावती MP नवनीत राणा को जान से मारने की धमकी, Whatsapp पर PM मोदी-शाह के लिए बोले गए अपशब्द

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 6 March 2024 at 16:04 IST