अपडेटेड 17 May 2025 at 16:51 IST
SBI ने एक कदम से ग्राहकों को दे दिया घाटा; 16 मई से प्रभावी नए रूल के दायरे में कहीं आप भी तो नहीं
SBI की कटौती उन ग्राहकों के लिए झटका है, जो सुरक्षित निवेश और निश्चित रिटर्न के लिए एफडी को प्राथमिकता देते हैं। SBI की नई दरें 16 मई 2025 से लागू हो चुकी हैं। इसके पहले 15 अप्रैल 2025 को भी बैंक ने ब्याज दरों में कटौती की थी।
SBI FD Interest Rate Cut: भारतीय स्टेट बैंक यानी SBI के ग्राहकों झटका लगा है। बैंक अपने पॉलिसीज में लगातार बदलाव करते रहते हैं। कभी ग्राहकों के लिए फायदे की बात होती है तो कई बार नुकसान उठाना पड़ता है। फिलहाल नुकसान के तौर पर SBI ने अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) ब्याज दरों में कटौती की है, जिससे फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) करवाने की सोच रहे हैं या पहले से एफडी करा चुके ग्राहक को घाटा होगा। घाटा इसलिए कि जमा पैसे पर बैंक ग्राहकों को पहले के मुकाबले कम ब्याज देगा।
SBI की ये कटौती उन ग्राहकों के लिए झटका है, जो सुरक्षित निवेश और निश्चित रिटर्न के लिए एफडी को प्राथमिकता देते हैं। SBI की ये नई दरें 16 मई 2025 से लागू हो चुकी हैं। इसके पहले 15 अप्रैल 2025 को भी बैंक ने ब्याज दरों में कटौती की थी।
किस अवधि के एफडी पर कितनी कटौती?
बैंक ने सभी अवधि की एफडी पर 20 बेसिस प्वाइंट्स (BPS) यानी 0.20 प्रतिशत की कटौती की है। इससे बैंक 3 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर आम नागरिकों को 3.30 प्रतिशत से 6.70 प्रतिशत तक का सालाना ब्याज दे रहा है। जबकि पहले ये दरें 3.50 फीसदी से 6.90 फीसदी के बीच थीं।
अमृत वृष्टि योजना को लेकर SBI ने झटका दिया। बैंक ने विशेष एफडी योजना 'अमृत वृष्टि' की ब्याज दरों में भी 20 बेसिस प्वाइंट्स की कटौती की है। इस योजना (जिसकी अवधि 444 दिन है) पर आम नागरिकों को 7.05 प्रतिशत की जगह अब 6.85 प्रतिशत ब्याज मिलेगा।
वरिष्ठ नागरिकों के लिए नई दरें
वरिष्ठ नागरिक (60 वर्ष से अधिक): अब 7.35% प्रति वर्ष ब्याज मिलेगा।
सुपर सीनियर सिटीजन (80 वर्ष और उससे अधिक आयु के): 7.45% प्रति वर्ष की दर से ब्याज मिलेगा।
वी-केयर डिपॉजिट स्कीम: इस योजना की ब्याज दर में भी कटौती की गई है, हालांकि नई दरों का स्पष्ट खुलासा बैंक की ओर से नहीं किया गया है।
Published By : Dalchand Kumar
पब्लिश्ड 17 May 2025 at 16:51 IST