अपडेटेड 24 March 2025 at 10:16 IST

रुपया शुरुआती कारोबार में 12 पैसे मजबूत होकर 85.86 प्रति डॉलर पर

Early Trade: रुपया शुरुआती कारोबार में 12 पैसे मजबूत होकर 85.86 प्रति डॉलर पर पहुंचा।

प्रतीकात्मक तस्वीर | Image: Republic

Early Trade: रुपया सोमवार को शुरुआती कारोबार में 12 पैसे मजबूत होकर अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 85.86 के स्तर पर पहुंच गया।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले 85.93 पर खुला। फिर कुछ बढ़त के साथ 85.86 प्रति डॉलर पर पहुंच गया, जो पिछले बंद भाव से 12 पैसे की बढ़त दर्शाता है।

रुपया शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 85.98 पर बंद हुआ।

इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.06 प्रतिशत की बढ़त के साथ 104.15 पर रहा।

अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.37 प्रतिशत की गिरावट के साथ 71.89 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा।

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) शुक्रवार को लिवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 7,470.36 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

इस बीच, भारतीय रिजर्व बैंक आरबीआई की ओर शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार 14 मार्च को समाप्त सप्ताह के दौरान देश का विदेशी मुद्रा भंडार 30.5 लाख डॉलर बढ़कर 654.271 अरब अमेरिकी डॉलर हो गया।

ये भी पढ़ें: Uttar Pradesh: बलिया में पेड़ से लटका मिला युवती का शव, मामला दर्ज

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 24 March 2025 at 10:16 IST