अपडेटेड 1 April 2025 at 08:52 IST

Rule Change: इनकम टैक्स-UPI से लेकर क्रेडिट कार्ड तक, 1 April से बहुत कुछ बदल जाएगा, हर घर और जिंदगी पर पड़ेगा असर; पूरी लिस्ट

2025 के अप्रैल की पहली तारीख से देशभर में बैंकिंग, टैक्स, गैस सिलेंडर, निवेश और कई आर्थिक नियमों में बड़े बदलाव होने जा रहे हैं।

Follow :  
×

Share


1 अप्रैल 2025 से नियमों में बदलाव | Image: Republic / Shutterstock

Rule Change From 1st April : हर साल 1 अप्रैल से नया वित्तीय वर्ष शुरू होता है और इसके साथ ही देश के नियमों में कई बड़े बदलाव होते हैं, जी हां 2025 के अप्रैल की पहली तारीख से देशभर में बैंकिंग, टैक्स, गैस सिलेंडर, निवेश और कई आर्थिक नियमों में बड़े बदलाव होने जा रहे हैं, जिनका सीधा आपकी जेब और जिंदगी पर सीधे तौर पर पड़ेगा।

1 अप्रैल 2025 से कई बड़े बदलावों (Rule Change From 1st April) के साथ सबसे पहला असर आपकी रसोई पर पड़ेगा, LPG सिलेंडर की कीमतों (LPG Cylinder Price) और फिर टैक्स से लेकर, आपके बैंक खाते (Bank Account), पेंशन और UPI तक, कई नियमों में आपको चेंज देखने को मिलेगा। वहीं अगर आप SBI समेत अन्य बैंक के क्रेडिट कार्ड (Credit Card) यूज करते हैं, तो इससे जुड़े नियमों में भी कुछ बदलाव किए गए हैं। समझते हैं 7 प्वाइंट में क्या कुछ बदल रहा है।

1 अप्रैल 2025 से लागू ये बदलाव :

PC : Shutterstock

UPI पेमेंट से जुड़े बदलाव

जो लोग UPI से ट्रांजेक्शन नहीं कर रहे थे और जिनका नंबर लंबे समय से इनएक्टिव था, उनके UPI खाते आज से बंद कर दिए जाएंगे। इसका मतलब है कि अगर आपने लंबे समय से UPI इस्तेमाल नहीं किया है, तो दोबारा एक्टिवेट करने की जरूरत पड़ेगी।

टोल टैक्स में बढ़ोतरी 

अगर आप सड़क यात्रा करने वाले हैं, तो आपकी जेब पर असर पड़ सकता है। NHAI ने टोल टैक्स 5 से 10 रुपये तक बढ़ाने का फैसला किया है। उत्तर प्रदेश में लखनऊ-कानपुर, वाराणसी-गोरखपुर और लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर टोल दरें बढ़ेंगी। दिल्ली-NCR, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल और कर्नाटक में भी टोल चार्ज बढ़ने की संभावना है।

PC : Shutterstock

क्रेडिट कार्ड के नियम बदलेंगे

  • 1 अप्रैल 2025 से क्रेडिट कार्ड पर मिलने वाले रिवॉर्ड्स और सुविधाएं बदल जाएंगी। 
  • SBI Simply कार्ड और Swiggy पर मिलने वाला रिवॉर्ड 5 गुना से घटकर आधा हो जाएगा।  
  • Air India सिग्नेचर कार्ड, रिवॉर्ड पॉइंट्स 30 से घटकर 10 हो जाएंगे।
  • IDFC First बैंक, Club Vistara माइलस्टोन बेनिफिट बंद करने वाला है।
PC : Shutterstock

बैंक अकाउंट मिनिमम बैलेंस के नए नियम 

अब SBI और PNB जैसे बैंक सेविंग अकाउंट पर नई मिनिमम बैलेंस लिमिट तय करेंगे। अगर खाते में न्यूनतम बैलेंस नहीं हुआ, तो अलग-अलग सेक्टर के हिसाब से फाइन लगेगा।

PC : Shutterstock

यूनिफाइड पेंशन पोर्टल (UPS) लॉन्च 

सरकार ने नया यूनिफाइड पेंशन सिस्टम (UPS) शुरू करने का फैसला किया है। 1 अप्रैल से सभी सरकारी कर्मचारी इस योजना का लाभ ले सकेंगे। अगर किसी कर्मचारी ने 10 साल की सेवा पूरी कर ली है, तो उसे 10,000 रुपये तक की पेंशन मिलेगी।

PC : Shutterstock

LPG की कीमतों में बदलाव

LPG सिलेंडर के दामों में कटौती हुई है। कीमतों में 41 रुपये कम हुआ है। हालांकि यहां ये जान लें कि यह कटौती 19 किलो वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में की गई है, न कि घरेलू LPG सिलेंडर की कीमतों में। घरेलू गैस सिलेंडर पुराने दामों पर ही मिलेगा।

PC : ANI

यह भी पढ़ें : LPG Cylinder: दिल्ली से मुंबई तक घट गए सिलेंडर के दाम; जानिए नए रेट...

डिजीलॉकर और GST नियमों में बदलाव 

अब निवेशक अपने D-MAT और CAS स्टेटमेंट को डिजीलॉकर में स्टोर कर सकते हैं। GST पोर्टल लॉगइन के लिए मल्टी-फैक्टर ऑथेंटिकेशन अनिवार्य होगा, जिससे डेटा ज्यादा सुरक्षित रहेगा। ये बदलाव आपकी जेब और जिंदगी पर असर डाल सकते हैं, इसलिए पहले से तैयारी करें।

यह भी पढ़ें : Operation Brahma : म्यांमार में भारतीय नौसेना ने भेजी 50 टन राहत सामग्री

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 1 April 2025 at 08:27 IST