अपडेटेड 18 March 2025 at 17:49 IST

यूडीएफ में बढ़ोतरी का प्रस्ताव, मुंबई से अगले वित्त वर्ष में उड़ानें होगी महंगी

मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरना अगले वित्त वर्ष 2025-26 से महंगा हो जाएगा।

Mumbai Airport | Image: Freepik

मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरना अगले वित्त वर्ष 2025-26 से महंगा हो जाएगा क्योंकि निजी हवाई अड्डा परिचालक मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड (एमआईएएल) ने अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए उपयोगकर्ता विकास शुल्क (यूडीएफ) में 463 रुपये की भारी वृद्धि का प्रस्ताव किया है, जबकि घरेलू यात्रियों से 325 रुपये का शुल्क वसूला जाएगा।

अंतरराष्ट्रीय यात्रियों से वर्तमान में 187 रुपये का उपयोगकर्ता विकास शुल्क (यूडीएफ) लिया जाता है, जिसे बढ़ाकर 650 रुपये करने का प्रस्ताव है, जबकि घरेलू यात्रियों को ऐसा कोई शुल्क नहीं देना पड़ता है।

एक सूत्र ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘ प्रस्तावित शुल्क कार्ड, जिसे हवाई अड्डा आर्थिक नियामक प्राधिकरण (एईआरए) के पास मंजूरी के लिए भेजा गया है, नियामक द्वारा एमआईएएल के लिए स्वीकृत किए गए शुल्क के अनुरूप है।

एईआरए की वेबसाइट के अनुसार, इसके साथ ही विमानन कंपनियों को बड़ी राहत देते हुए एमआईएएल ने चौथी नियंत्रण अवधि (वित्त वर्ष 2024-2029) के लिए अपनी सुविधा पर लैंडिंग व पार्किंग शुल्क में 35 प्रतिशत की कटौती का प्रस्ताव दिया है।

मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा देश का दूसरा सबसे व्यस्त हवाई अड्डा है। इसका परिचालन तथा प्रबंधन संयुक्त उद्यम कंपनी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड (मायल) द्वारा किया जाता है। मायल की 74 प्रतिशत हिस्सेदारी अदाणी समूह के पास है, जबकि शेष 26 प्रतिशत हिस्सेदारी भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के पास है।

इसे भी पढ़ें: एसबीआई की इकाई को कोलकाता से हटाने की योजना पर राष्ट्रपति से दखल की मांग

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 18 March 2025 at 17:49 IST