अपडेटेड 18 March 2025 at 17:43 IST

एसबीआई की इकाई को कोलकाता से हटाने की योजना पर राष्ट्रपति से दखल देने का अनुरोध

एसबीआई की इकाई को कोलकाता से हटाने की योजना पर राष्ट्रपति से दखल की मांग को लेकर राष्ट्रपति से हस्तक्षेप करने का आग्रह किया है।

Follow : Google News Icon  
state Bank of India
state Bank of India | Image: ANI

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के निजीकरण के खिलाफ सक्रिय एक नागरिक समाज मंच ने भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की वैश्विक बाजार इकाई (जीएमयू) को कोलकाता से हटाकर मुंबई ले जाने के प्रस्ताव पर चिंता जताने के साथ ही राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से इस मामले में हस्तक्षेप करने का आग्रह किया है।

‘बैंक बचाओ देश बचाओ मंच’ ने राष्ट्रपति को लिखे पत्र में कहा है कि एसबीआई के इस नियोजित कदम से पश्चिम बंगाल की वित्तीय पारिस्थितिकी कमजोर होगी और कई नौकरियों का भी नुकसान उठाना पड़ेगा।

इस मंच ने पत्र में एसबीआई के अपने केंद्रीकृत ग्लोबल बैक ऑफिस, विदेशी मुद्रा ट्रेजरी, डेरिवेटिव और संरचित उत्पाद प्रभागों सहित प्रमुख विदेशी मुद्रा संचालन को स्थानांतरित करने के निर्णय पर चिंता व्यक्त की है।

फोरम ने राष्ट्रपति को लिखे पत्र में कहा, ‘‘एसबीआई का जीएमयू अपनी स्थापना के बाद से ही कोलकाता से काम कर रहा है और सिडनी, बहरीन, हांगकांग, लंदन और न्यूयॉर्क जैसे वैश्विक केंद्रों में वित्तीय लेनदेन का प्रबंधन करता है।’’

Advertisement

इसने राष्ट्रपति से मुंबई में 'वित्तीय संचालन के केंद्रीकरण को रोकने' की अपील करते हुए कहा है कि जीएमयू को भी मुंबई ले जाना वित्तीय विकेंद्रीकरण और क्षेत्रीय आर्थिक स्थिरता के सिद्धांतों के खिलाफ है।

इस पत्र पर टिप्पणी के लिए एसबीआई के बंगाल क्षेत्र के मुख्य महाप्रबंधक से संपर्क नहीं किया जा सका।

Advertisement

इसे भी पढ़ें: टाटा मोटर्स अप्रैल से यात्री वाहनों की कीमतों में करेगी बढ़ोतरी

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 18 March 2025 at 17:43 IST