अपडेटेड 22 May 2025 at 15:57 IST

झंझट ही खत्म; WhatsApp पर बस Hi लिखें, बैलेंस चेक से ऑफर तक आपको सारी जानकारी देता है बैंक... ऐसे खुद को करें कनेक्ट

बैंकिंग सेवाओं को और आसान बनाने के लिए देश के कई बड़े बैंक WhatsApp बैंकिंग सुविधा देते हैं। इसमें ग्राहक बिना ऐप डाउनलोड किए, बिना बैंक जाए, सीधे व्हाट्सएप पर जरूरी सेवाएं ले सकते हैं।

Follow :  
×

Share


WhatsApp Banking | Image: Axis/X

WhatsApp Banking: दिनभर की भाग दौड़, लाइनों में लगने का झंझट और कागजातों में सिर खपाना... बैंकों के अंदर आज के दौर में ये काफी सीमित हो चुका है। वो इसलिए कि डिजिटल बैंकिंग ने जिंदगी को आसान बनाया है। इसमें कोई दोराय नहीं है कि इंटरनेट की दुनिया में बैंकिंग के लगभग सारे काम आप मोबाइल या कंप्यूटर से निपटा लेते हैं। इससे अब बैंकिंग से जुड़ी छोटी-छोटी जानकारी के लिए घंटों इंतज़ार करने की जरूरत नहीं पड़ती। इसके अलावा भी लगभग सभी बैंक WhatsApp बैंकिंग सुविधाएं देती हैं, जहां आप चैट के जरिए भी बैंकिंग का काफी काम कर सकते हैं।

बैंकिंग सेवाओं को और आसान बनाने के लिए देश के कई बड़े बैंक WhatsApp बैंकिंग सुविधा देते हैं। इसमें ग्राहक बिना ऐप डाउनलोड किए, बिना बैंक जाए, सीधे व्हाट्सएप पर जरूरी सेवाएं ले सकते हैं। सिर्फ WhatsApp पर “Hi” लिखकर बैलेंस चेक से लेकर ऑफर, ट्रांजैक्शन डिटेल, मिनी स्टेटमेंट तक की जानकारी कुछ ही सेकेंड में मिल जाती है।

WhatsApp बैंकिंग कैसे काम करता है?

  • बैंक के ऑफिशियल WhatsApp नंबर को अपने फोन में सेव करें (जैसे: SBI, HDFC, ICICI, PNB आदि के नंबर)।
  • उस नंबर पर Hi या Hello भेजें।
  • बैंक की तरफ से ऑटोमैटिक मेनू आएगा, जिसमें आप बैलेंस चेक, पासबुक, FD, लोन ऑफर, ट्रांजैक्शन डिटेल जैसी सुविधाओं को लेकर जानकारी हासिल कर सकते हैं।

कुछ बैंकों की WhatsApp बैंकिंग, कैसे करें कनेक्ट?

लगभग हरेक बैंक WhatsApp बैंकिंग अपना एक मोबाइल नंबर जारी करता है। यहां आपको अपने फोन में मोबाइल नंबर को सेव करना होता और उसके बाद WhatsApp पर जाकर उस नंबर पर मैसेज करना होता है। बैंक सबसे पहले आपसे जरूरी जानकारी हासिल करेगा, ताकि उसे पता चल सके कि कहीं कोई दूसरा व्यक्ति गलत तरीके से जानकारी तो नहीं ले रहा है। इसमें कई बैंक आपके बैंक खाते के आखिरी कुछ नंबर मांगते हैं और उन्हें शेयर करने के बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ओटीपी आता है। सब कुछ सही होने पर बैंक आगे की जानकारी शेयर करता है, जहां आप उसे सिलेक्ट करके और अधिक जानकारी पता कर सकते हैं।

SBI WhatsApp Banking – +91 9022690226

Axis Bank - +91 7036165000

HDFC Bank – +91 7070022222

ICICI Bank – +91 8640086400

Punjab National Bank – +91 9264092640

Bank of Baroda – +91 8433888777

IDBI - +91 8860045678

Union Bank of India - +91 9666606060

Indian Bank - +91 8754424242

Bank of India - +91 7997987601

Central Bank of India - +91 7900123123

यह भी पढ़ें: डूब जाएगा 137 लाख करोड़, दुनिया में आने वाला है बहुत बड़ा आर्थिक संकट?

Published By : Dalchand Kumar

पब्लिश्ड 22 May 2025 at 15:57 IST