अपडेटेड 21 October 2024 at 20:05 IST
HDFC Bank का शेयर करीब तीन प्रतिशत चढ़ा, बाजार मूल्यांकन 36,360 करोड़ रुपये बढ़ा
HDFC Bank : निजी क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक का शेयर सोमवार को करीब तीन प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुआ।
HDFC Bank : निजी क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक का शेयर सोमवार को करीब तीन प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुआ। जुलाई-सितंबर तिमाही में एकीकृत आधार पर बैंक का शुद्ध लाभ छह प्रतिशत बढ़ा है। बैंक का मुनाफा बढ़ने की खबर से इसके शेयर में तेजी आई।
बीएसई पर बैंक का शेयर 2.83 प्रतिशत चढ़कर 1,728.80 रुपये पर बंद हुआ। दिन में कारोबार के दौरान यह 3.98 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,748.20 रुपये पर पहुंच गया था। एनएसई पर यह 2.56 प्रतिशत बढ़कर 1,725 रुपये पर रहा।
बैंक का बाजार मूल्यांकन 36,360.66 करोड़ रुपये बढ़कर 13,19,208.95 करोड़ रुपये हो गया। सेंसेक्स में सूचीबद्ध कंपनियों में से एचडीएफसी बैंक के शेयर में सबसे अधिक तेजी आई। दिन में बीएसई पर बैंक के 14 लाख शेयरों और एनएसई पर 232.74 लाख शेयरों का कारोबार हुआ।
निजी क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक ने शनिवार को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया था कि एकीकृत आधार पर उसका मुनाफा चालू वित्त वर्ष 2024-25 की जुलाई-सितंबर तिमाही में छह प्रतिशत बढ़कर 17,825.91 करोड़ रुपये हो गया है।
एकल आधार पर निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक का शुद्ध लाभ समीक्षाधीन अवधि में बढ़कर 16,820.97 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले इसी अवधि में 15,976.11 करोड़ रुपये था।
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 21 October 2024 at 20:05 IST