अपडेटेड 18 April 2025 at 17:06 IST

ग्रीन ड्राइव कर करें खूब बचत, गुजरात सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहनों पर 5% घटाई टैक्स दर, अब केवल 1% लगेगा

Gujarat News : गुजरात की भूपेंद्र पटेल सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहनों पर टैक्स दर को 6% से घटाकर 1% कर दिया है। यह कदम इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद को बढ़ावा देगा।

Follow :  
×

Share


गुजरात सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहनों पर 5% घटाई टैक्स दर | Image: Republic

Tax reduced on electric vehicles : गुजरात की भूपेंद्र पटेल सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहन खरीदारों को बड़ी राहत दी है। BJP सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहनों पर टैक्स दर को 6% से घटाकर 1% कर दिया है। यह कदम इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने और पर्यावरण-अनुकूल परिवहन को प्रोत्साहित करने के लिए उठाया गया है। सरकार के इस फैसले से इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद लागत कम होगी, जिससे उपभोक्ताओं और निर्माताओं दोनों को लाभ होगा।

देश में हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने के लिए केंद्र और राज्य सरकारें लगातार बढ़ावा दे रही हैं। गुजरात के गृह, उद्योग, परिवहन, युवा एवं खेल राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हर्ष सांघवी ने भूपेंद्र पटेल सरकार के इस कदम की सरहाना की है। उन्होंने X पर लिखा कि ये गुजरात में ई-कार खरीदने वालों के लिए बड़ी छूट है। ग्रीन ड्राइव कर आप खूब बचत कर सकते हैं। सरकार की ये पहल 2026 तक वैध है।

सस्ती होंगी EV बाइक और कारें

सरकार के इस फैसले से इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की कीमत में करीब 3,000 से 4,000 रुपये और फोर व्हीलर में करीब 50,000 रुपये तक की कमी आ सकती है। इलेक्ट्रिक वाहनों पर ये छूट 31 मार्च, 2026 तक लागू रहेगी। नई घोषणा के बाद अब टैक्स महज 1 प्रतिशत रह गया है। इसका लाभ उठाने के लिए VAHAN 4.0 पोर्टल पर पंजीकरण कराया जा सकता है। इससे पहले गुजरात के वित्त मंत्री काणुभाई देसाई ने 2025-26 के अपने बजट भाषण में इलेक्ट्रिक वाहनों पर 5% टैक्स छूट की घोषणा की थी।

कितने इलेक्ट्रिक वाहन सड़कों पर?

PIB की 2022 की एक रिपोर्ट के अनुसार देश भर में 966,363 इलेक्ट्रिक वाहन सड़कों पर थे। वित्त वर्ष 2024-25 में कुल 11,49,334 इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन (E-2W) बेचे गए, जो वित्त वर्ष 2023-24 में बेचे गए 9,48,561 वाहनों की तुलना में 21 प्रतिशत अधिक है। इसी तरह, इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर E-3W (L5) की बिक्री वित्त वर्ष 2024-25 में 1,59,235 इकाई तक पहुंच गई, जो पिछले वित्त वर्ष में बेची गई 1,01,581 इकाइयों की तुलना में 57 प्रतिशत अधिक है।

  • प्रतिदिन ईंधन की बचत: 8,55,723 लीटर
  • कुल ईंधन की बचत: 15,77,33,334 लीटर
  • प्रतिदिन कार्बन डाइऑक्साइड में कमी: 12,48,100 Kg
  • कार्बन डाइऑक्साइड की कुल कमी: 23,01,73,978 Kg

ये भी पढ़ें: मथुरा में होना था मेरठ पार्ट -2! राहुल संग मिल पति की हत्या का था प्‍लान, सास-दामाद 'प्रेम कांड' में जेठानी का सनसनीखे खुलासा

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 18 April 2025 at 15:48 IST