अपडेटेड 8 September 2025 at 17:11 IST

Diwali Bonanza: 2.40 लाख तक सस्ती हुईं कारें; टाटा-हुंडई की गाड़ियों पर होगी तगड़ी बचत, दिवाली पर खरीदना है तो देखें पूरी List

GST Cut on Cars: जीएसटी न्यू स्लैब के अनुसार, छोटी कारों पर जीएसटी टैक्स को 28 फीसदी से घटाकर 18 फीसदी कर दिया गया है। छोटी कारें मतलब कि जिनकी लंबाई 4 मीटर से कम है। वहीं, इनकी इंजन की क्षमता पेट्रोल के लिए 1200 सीसी तक और डीजल के लिए 1500 सीसी तक हो।

Follow :  
×

Share


GST Cut on Cars | Image: Tata/ Hyundai

GST Cut on Cars: बीतें बुधवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में GST Council की बैठक नई दिल्ली में हुई। यह बैठक GST Council की 56वीं बैठक थी। इस बीच जीएसटी स्लैब को लेकर मोदी सरकार ने बड़ा फैसला किया। जीएसटी स्लैब से 12% और 28% को समाप्त कर दिया गया। वहीं, अब इसमें केवल 5 फीसदी और 18 फीसदी की स्लैब रहेंगी। इसके अलावा लक्जरी और तंबाकू की चीजों पर 40 फीसदी जीएसटी लागू होंगे। 40 फीसदी वाली नई स्लैब बनाई गई है।

जीएसटी की स्लैब में इस बदलाव से कारों के दामों में काफी गिरावट आई है, जो इस त्योहारी सीजन में ग्राहकों के लिए काफी खुशखबरी वाली बात है। इस बार धनतेरस और दीपावली समेत अन्य मौकों पर कारों की खरीदारी काफी अधिक मात्रा में होने की उम्मीद है। मिली जानकारी के अनुसार, देश में GST कटौती से 2.40 लाख रुपये तक कारें सस्ती हुईं हैं। बता दें कि जीएसटी न्यू स्लैब 22 सितंबर से लागू होगी। आइए जानते हैं कि गाड़ियों व कारों पर जीएसटी कितना फीसदी लगेगा और टाटा- हुंडई की कारें कितनी सस्ती हो जाएंगी...

छोटी कारों पर 28 फीसदी से 18 फीसदी किया गया जीएसटी 

जीएसटी न्यू स्लैब के अनुसार, छोटी कारों पर जीएसटी टैक्स को 28 फीसदी से घटाकर 18 फीसदी कर दिया गया है। छोटी कारें मतलब कि जिनकी लंबाई 4 मीटर से कम है। वहीं, इनकी इंजन की क्षमता पेट्रोल के लिए 1200 सीसी तक और डीजल के लिए 1500 सीसी तक हो।

हैवी इंजन वाली कार-बाइक पर 40 फीसदी का जीएसटी

हैवी इंजन वाली कार-बाइक पर 40 फीसदी का जीएसटी लगेगा। इसमें बाइक्स (350सीसी से ज्यादा), पेट्रोल कार (1200सीसी से ज्यादा) और डीजल कार (1500सीसी से ज्यादा) शामिल हैं।


GST Cut on Tata Cars: Tata मोटर्स ने इन कारों के घटाए दाम 

  • यहां हम आपको टाटा की गाड़ियों और उनके मॉडल के नाम बता रहे हैं, इसके साथ ही यह भी बता रहे हैं कि इन मॉडलों पर कितने रुपये तक की कटौती की गई है।
    Tiago: 75,000 रुपये तक की कटौती
  • Altroz: 1,10,000 रुपये तक की कटौती
  • Safari: 1,45,000 रुपये तक की कटौती
  • Harrier: 1,40,000 रुपये तक की कटौती
  • Punch: 85,000 रुपये तक की कटौती
  • Nexon: 1,55,000 रुपये तक की कटौती
  • Tigor: 80,000 रुपये तक की कटौती
  • Curvv: 65,000 रुपये तक की कटौती

GST Cut on Hyundai Cars: हुंडई ने इन कारों के घटाए दाम 

यहां हम आपको हुंडई की गाड़ियों और उनके मॉडल के नाम बता रहे हैं, इसके साथ ही यह भी बता रहे हैं कि इन मॉडलों पर कितने रुपये तक की कटौती की गई है।

  • i10 NIOS: 73,808 रुपये तक की कटौती
  • i20: 98,053 रुपये तक की कटौती
  • AURA: 78,465 रुपये तक की कटौती
  • EXTER: 89,209 रुपये तक की कटौती
  • CRETA: 72,145 रुपये तक की कटौती
  • CRETA N Line: 71,762 रुपये तक की कटौती
  • ALCAZAR: 75,376 रुपये तक की कटौती
  • i20 N LINE: 1,08,116 रुपये तक की कटौती
  • VENUE: 1,23,659 रुपये तक की कटौती
  • VENUE N LINE: 1,19,390 रुपये तक की कटौती
  • VERNA: 60,640 रुपये तक की कटौती
  • TUCSON: 2,40,303 रुपये तक की कटौती
     

ये भी पढ़ें - GST Council Meeting: जीएसटी पर मोदी सरकार का बड़ा फैसला, दो स्लैब हुई खत्म; अब रहेगी सिर्फ 5% और 18% स्लैब, 22 सितंबर से लागू

Published By : Amit Dubey

पब्लिश्ड 8 September 2025 at 17:11 IST