अपडेटेड 3 February 2025 at 19:08 IST
सीतारमण आठ फरवरी को आरबीआई बोर्ड को संबोधित करेंगी
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आठ फरवरी को भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के केंद्रीय बोर्ड को संबोधित करेंगी।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आठ फरवरी को भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के केंद्रीय बोर्ड को संबोधित करेंगी। इस दौरान वह मांग बढ़ाने के लिए आयकर में दी गई उल्लेखनीय राहत सहित आम बजट 2025-26 के प्रमुख प्रस्तावों के बारे में बताएंगी।
बजट के बाद की यह बैठक आठ फरवरी को होनी है, जहां वित्त मंत्री बोर्ड सदस्यों को संबोधित करेंगी और बजट में उठाए गए कदमों के बारे में बताएंगी, जिससे वृद्धि और राजकोषीय समझदारी के बीच अच्छा संतुलन बना है।
गौरतलब है कि आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की बैठक के नतीजों की घोषणा के एक दिन बाद सीतारमण का संबोधन होगा। माना जा रहा है कि एमपीसी बैठक में केंद्रीय बैंक प्रमुख नीतिगत दर को घटाने का फैसला कर सकता है।
वित्त मंत्री स्थापित परंपरा के अनुसार, बजट के बाद आरबीआई बोर्ड को संबोधित करेंगी। सीतारमण के साथ वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी और वित्त सचिव, आर्थिक मामलों के सचिव, व्यय सचिव, वित्तीय सेवा सचिव और अन्य अधिकारी भी होंगे।
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 3 February 2025 at 19:08 IST