अपडेटेड 3 February 2025 at 18:28 IST

RBI से देश वासियों को राहत की खबर! विशेषज्ञों का दावा- ब्याज दरों में कर सकती है 0.25% BPS की कटौती

RBI की ओर से लोगों के लिए राहत की खबर सामने आ सकती है। विशेषज्ञों ने दावा किया है कि आरबीआई ब्याज दरों में 0.25% BPS की कटौती कर सकती है।

Follow : Google News Icon  
rbi
RBI | Image: PTI

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा दो साल तक प्रमुख ब्याज दर (Key Interest Rate) को स्थिर रखने के बाद, इस हफ्ते 25 आधार अंकों की कटौती किए जाने की संभावना है। इससे उपभोग आधारित मांग को बढ़ावा देने के लिए केंद्रीय बजट की पहलों में से एक माना जा रहा है। हालांकि, रुपये में गिरावट अभी भी चिंता का विषय बनी हुई है।

विशेषज्ञों का मानना ​​है कि चूंकि खुदरा मुद्रास्फीति वर्ष के अधिकांश समय में रिजर्व बैंक के आरामदायक स्तर (6 प्रतिशत से कम) के भीतर रही है, इसलिए केंद्रीय बैंक सुस्त उपभोग से प्रभावित विकास को बढ़ावा देने के लिए ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर सकता है।

7 फरवरी को की जाएगी घोषणा

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) फरवरी 2023 से नीतिगत दर रेपो को 6.5 प्रतिशत पर बरकरार रखा है। इससे पहले, पिछली बार नीतिगत दर में कटौती कोविड के समय (मई 2020) की गयी थी और उसके बाद इसे धीरे-धीरे बढ़ाकर 6.5 प्रतिशत कर दिया गया था। रिजर्व बैंक के नवनियुक्त गवर्नर संजय मल्होत्रा ​​बुधवार से शुरू होने वाली मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। छह सदस्यीय समिति के निर्णय की घोषणा शुक्रवार सात फरवरी को की जाएगी।

बैंक ऑफ बड़ौदा के मुख्य अर्थशास्त्री मदन सबनवीस ने कहा, ‘‘इस बार नीतिगत दर में कटौती की संभावना है। इसके दो कारण हैं। सबसे पहले, आरबीआई पहले ही नकदी बढ़ाने के उपायों की घोषणा कर चुका है। इससे बाजार की स्थिति में सुधार हुआ है। नीतिगत दर में कटौती के लिए यह आगे का रास्ता साफ करता है।’’ सबनवीस ने कहा कि केंद्रीय बजट के जरिये प्रोत्साहन दिया गया है और इसे समर्थन देने के लिए रेपो दर को कम करना उचित जान पड़ता है। रिजर्व बैंक ने 27 जनवरी को बैंकों में 1.5 लाख करोड़ रुपये की नकदी डालने के उपायों की घोषणा की है।

Advertisement

(इनपुट भाषा)

इसे भी पढ़ें: बसंत पंचमी पर अयोध्या में रंग उत्सव, प्रभु श्रीराम को पहनाए गए पीत वर्ण के रेशमी वस्त्र

Advertisement

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 3 February 2025 at 16:57 IST