अपडेटेड 30 January 2026 at 19:53 IST
Stock Market Budget Day: इस बार रविवार को पेश होगा बजट... तो क्या 1 फरवरी को शेयर बाजार में होगी ट्रेडिंग?
Budget 2026: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी रविवार को बजट 2026 पेश करेंगी। ऐसे में लोगों को चिंता सता रही है कि इस बार बजट वाले दिन शेयर बाजार खुलेगा या नहीं? इसकी पुष्टि NSE और BSE ने कर दी है।
Budget 2026: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इसबार 1 फरवरी को बजट 2026 पेश करने वाली हैं। हर साल जब भी बजट पेश किया जाता है, तो उसके बाद शेयर बाजार मे उतार-चढ़ाव देखने को मिलता है। लेकिन इस बार 1 फरवरी को रविवार पड़ रहा है, जिससे ट्रेडर्स को चिंता सता रही है कि इस बार बजट वाले दिन शेयर बाजार खुलेगा या नहीं? यहां तक कि बजट से पहले इंटरनेट पर ये सवाल भी तेजी से सर्च किया जा रहा है कि क्या इस बार 1 फरवरी को मार्केट खुलेगा?
बजट के दिन भी खुलेगा शेयर बाजार
रविवार को शेयर बाजार के खुलने न खुलने के सबसे बड़े सवाल को लेकर अनिश्चितताएं दूर हो गईं हैं। राष्ट्रीय शेयर बाजार एक्सचेंज (एनएसई) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) ने घोषणा की है कि 1 फरवरी 2026 यानी रविवार को भी आपको शेयर बाजार में ट्रेड करने का मौका मिलेगा। साथ हीं, आम दिनों की तरह बीएसई और एनएसई में दिन भर कारोबार भी होगा।
क्या होगा कारोबार का समय?
एनएसई द्वारा जारी एक सर्कुलर के मुताबिक, साल 2026 का केंद्रीय बजट रविवार, 1 फरवरी को सुबह 11 बजे पेश किया जाएगा। इस दिन शेयर बाजार खुला रहेगा और सामान्य ट्रेडिंग होगी। इसके लिए प्री-ओपन मार्केट की टाइमिंग सुबह 9:00 बजे से 9:08 बजे तक होगी। वहीं, सामान्य बाजार की टाइमिंग सुबह 9:15 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक रहेगी।
इस दौरान इक्विटी, फ्यूचर्स और ऑप्शंस (एफएंडओ), करेंसी डेरिवेटिव्स और कमोडिटी मार्केट (एमसीएक्स सहित) जैसे सभी प्रमुख सेगमेंट चालू रहेंगे। हालांकि, बीएसई ने यह भी साफ किया है कि इस दिन टी+0 सेटलमेंट सेशन और सेटलमेंट डिफॉल्ट के लिए ऑक्शन सेशन नहीं होंगे।
बजट से पहले गिरे बाजार
इसी बीच सबसे बड़ी खबर है कि 1 फरवरी को बजट पेश होने से पहले आज शेयर बाजार लुढ़क गए। बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक 296.59 अंक या 0.36 फीसदी गिर कर बंद हुए। एनएसई का निफ्टी 50 भी 98.25 अंक या 0.39 फीसदी गिर कर 25,320.65 अंक पर बंद हुए।
आम दिनों में संडे को बंद
बता दें, आमतौर पर शेयर बाजार सप्ताहांत यानी शनिवार और रविवार को बंद रहते हैं। लेकिन, बजट जैसे महत्वपूर्ण आर्थिक घटना के दिन सरकार और बाजार नियामक यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि निवेशकों को अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करने का अवसर मिले।
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 30 January 2026 at 19:53 IST