अपडेटेड 31 January 2025 at 10:48 IST

'बजट नया विश्वास पैदा करेगा, नई ऊर्जा देगा...', संसद के बजट सत्र की शुरुआत से पहले PM मोदी का देश के नाम संदेश

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि तीसरी बार देश की जनता ने दायित्व दिया है। ये तीसरे कार्यकाल का पहला पूर्ण बजट है। ये नया विश्वास पैदा करेगा, नई ऊर्जा देगा।

Follow :  
×

Share


PM Narendra Modi | Image: Video Grab

Parliament Budget Session: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बजट सत्र की शुरुआत से पहले देशवासियों को संबोधित किया है। समृद्धि की देवी मां लक्ष्मी को प्रणाम के साथ अपनी बात की शुरुआत करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज बजट सत्र के प्रारंभ में मैं समृद्धि की देवी मां लक्ष्मी को प्रणाम करता हूं। ऐसे अवसर पर सदियों से हमारे यहां मां लक्ष्मी का पुण्य स्मरण किया जाता है। इस दौरान पीएम ने लक्ष्मी देवी का मंत्र भी पढ़ा। उन्होंने कहा कि मां लक्ष्मी हमें सिद्धि और विवेक देती है। समृद्धि और कल्याण भी देती है। मेरी प्रार्थना है कि देश के हर गरीब एवं माध्यम वर्ग समुदाय पर मां लक्ष्मी की विशेष कृपा रहे।

पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में कहा कि तीसरी बार देश की जनता ने दायित्व दिया है। ये तीसरे कार्यकाल का पहला पूर्ण बजट है और विश्वास से कह सकता हूं 2047 जब आजादी के 100 साल होंगे, 'विकसित भारत' होगा। ये बजट नया विश्वास पैदा करेगा, नई ऊर्जा देगा और हम मिशन मोड़ में देश को विकास में आगे बढ़ाएंगे।

बजट सत्र इस बार कितना खास होगा?

प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में बजट सत्र के मुद्दों पर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि इस सत्र में हमेशा की तरह कईं ऐतिहासिक बिल पर सदन में चर्चा होगी और व्यापक मंथन के साथ वो राष्ट्र की ताकत बढ़ाने वाले कानून बनेंगे। खासकर नारीशक्ति के गौरव को फिर से प्रस्थापित करना, पंथ-संप्रदाय के भेद से मुक्त होकर हर नारी को सम्मानपूर्ण जीवन और समान अधिकार मिले, इस दिशा में इस सत्र में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाएंगे।

युवा सांसदों को PM मोदी का संदेश

प्रधानमंत्री ने कहा कि इस बजट सत्र में सभी सांसद विकसित भारत को मजबूती देने के लिए अपना योगदान देंगे। विशेषकर जो युवा सांसद हैं, उनके लिए तो ये सुनहरा अवसर है। क्योंकि वो सदन में जितनी जागरूकता और भागीदारी बढ़ाएंगे, विकसित भारत के फल उनकी नजर के सामने देखने को मिलेंगे। इसलिए युवा सांसदों के लिए ये एक अनमोल अवसर है।

यह भी पढ़ें: संसद के बजट सत्र की आज से शुरुआत, संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगी राष्ट्र

Published By : Dalchand Kumar

पब्लिश्ड 31 January 2025 at 10:35 IST