अपडेटेड 1 February 2025 at 13:51 IST

Budget 2025: सस्ती होंगी जीवन रक्षक दवाइयां, मेडिकल उपकरण को लेकर भी निर्मला सीतारमण ने आम आदमी को दी राहत

Budget News: निर्मला सीतारमण संसद में देश का आम बजट पेश कर रही हैं। वित्त मंत्री ने घोषणा की कि 35 जीवन रक्षक दवाओं को शुल्क मुक्त बनाया जाएगा।

Follow :  
×

Share


Nirmala Sitharaman | Image: x- sansad tv

Nirmala Sitharaman Budget: जीवन रक्षक दवाइयों को लेकर बजट 2025 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बड़ा ऐलान कर दिया है। निर्मला सीतारमण संसद में देश का आम बजट पेश कर रही हैं। वित्त मंत्री ने घोषणा की कि 35 जीवन रक्षक दवाओं को शुल्क मुक्त बनाया जाएगा। 37 और दवाओं और 13 नए रोगी सहायता कार्यक्रमों को मूल सीमा शुल्क से पूरी तरह छूट दी जाएगी। इसके पहले फरवरी 2024 में सरकार ने तीन प्रमुख कैंसर दवाओं: ट्रैस्टुजुमैब डेरक्सटेकन, ओसिमर्टिनिब और डुरवालुमैब से जीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर) में कटौती की।

दवाओं के साथ-साथ वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने रेडियोथेरेपी मशीनों और रोबोटिक्स जैसे अपडेटेड कैंसर का इलाज करने वाले इक्विपमेंट्स तक बढ़ाया जाना चाहिए। इसमें से अधिकांश पर लगभग 37 फीसदी सीमा शुल्क है। इन पर शुल्क संरचना को तर्कसंगत बनाने से देश में कैंसर इलाज लागत को कम करने में मदद मिलेगी। भारत में स्वास्थ्य सेवा को बदलने में एक बड़ी भूमिका निभा सकता है। सीतारमण ने कहा कि अगले पांच वर्षों में 75,000 सीट जोड़ने के लक्ष्य की दिशा में अगले वर्ष मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों में 10,000 अतिरिक्त सीट जोड़ी जाएंगी। उन्होंने कहा, 'सरकार अगले तीन साल में सभी जिला अस्पतालों में डे केयर कैंसर केंद्र स्थापित करेगी। वर्ष 2025-26 में ही 200 केंद्र स्थापित किए जाएंगे।' 

 

 

एआई और जीनोम अनुक्रमण पीएम की प्राथमिकताओं में से एक

बजट 2025 में वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने सस्ती दवाओं के अलावा भारत में नॉन-कम्युनिकेबल डिज़ीज़ और कम्युनिकेबल डिजीज के बढ़ते बोझ को भी कम करने की कोशिश की  साथ एक बढ़ते स्वास्थ्य संकट का सामना करना पड़ रहा है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और जीनोम अनुक्रमण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रमुख प्राथमिकताओं में से एक है। इसी दौरान वित्तमंत्री ने हेल्थ डिपार्टमेंट में कई सारी सुविधाएं दी। बजट 2025 पेश करने के दौरान वित्तमंत्री ने कई बड़े ऐलान किए हैं, जिसमें कैंसर हॉस्पिटल में डे-केयर की शुरुआत, भारत में मेडिकल टूरिज्म के लिए आसान वीजा उपलब्ध करवाई जाएगी। कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी का इलाज आसानी से किया जाएगा। सीतारमण ने आगे घोषणा की कि गिग वर्कर्स को पीएम-जय के तहत स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की जाएंगी और इस उपाय से लगभग एक करोड़ श्रमिकों की सहायता होने की संभावना है।

 

 

डे-केयर की स्थापना

इसके साथ ही वित्तमंत्री ने कैंसर और दूसरी गंभीर बीमारियों की दवा की कीमतों में कटौती कर दी है। ताकि इलाज के दौरान महंगी दवाओं से आम लोगों को आर्थिक दिक्कतों से न गुजरना पड़े। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने ऐलान किया कि केंद्र सरकार राज्यों के सहयोग से ग्रामीण इलाकों में आम लोगों के कल्याण के लिए स्वास्थ सुरक्षा देते हुए इस बजट में  200 कैंसर डे केयर केंद्र खोले जाएंगे। वित्तमंत्री के इस ऐलान से गांव के मरीजों शुरुआती चेकअप में सहायती मिलेगी इसके अलावा देश में तेजी से वायरल होने वाली बीमारियों के कारण लिया गया। मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों में सीट बढ़ाने के बारे में उन्होंने कहा, 'हमारी सरकार ने 10 वर्षों में स्नातक और स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा की करीब 1.1 लाख सीट बढ़ाई हैं, यानी इसमें 130 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।' उन्होंने कहा, 'अगले पांच वर्षों में 75,000 सीट जोड़ने के लक्ष्य की दिशा में अगले वर्ष में मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों में 10,000 अतिरिक्त सीट जोड़ी जाएंगी।' सीतारमण ने यह भी बताया कि सभी सरकारी माध्यमिक विद्यालयों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी प्रदान की जाएगी।

 

यह भी पढ़ेंः 12 लाख नहीं, 12.75 लाख तक अब NO Tax... समझिए नया टैक्स सिस्टम

Published By : Dalchand Kumar

पब्लिश्ड 1 February 2025 at 12:09 IST