अपडेटेड 1 February 2025 at 13:01 IST

Budget 2025: ग्रीन फिल्ड एयरपोर्ट से मखाना बोर्ड तक... बजट में बिहार के लिए निर्मला ने की घोषणाओं की बौछार

मोदी सरकार ने चुनाव से पहले बिहार के लिए खजाना खोल दिया है। निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में बिहार के लिए घोषणाओं की बौछार कर दीं।

Follow :  
×

Share


बजट में बिहार के लिए सीतारमण का बड़ा ऐलान | Image: ANI

केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को लोकसभा में बजट 2025 पेश कीं। मोदी सरकार 3.0 का यह पहला पूर्ण बजट है। इस बजट में बिहार के लिए कई बड़े ऐलान किए हैं। बिहार के किसानों लिए मखाना बोर्ड की घोषणा की गई तो पटना एयरपोर्ट के विस्तार का भी ऐलान किया गया। वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में बिहार में एक नया ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट बनाने की घोषणा की है, जो भविष्य की जरूरतों को पूरा करेगा।

मोदी सरकार ने चुनाव से पहले बिहार के लिए खजाना खोल दिया है। इसकी झलक वित्त मंत्री के बजट भाषण में दिखा। बजट भाषण की शुरुआत में ही चुनावी राज्य बिहार के लिए कई बड़े ऐलान किए गए। वित्त मंत्री ने मखाना बोर्ड की स्थापना से लेकर राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी, उद्यमिता एवं प्रबंधन संस्थान की बिहार में स्थापना की घोषणा की।

बिहार के लिए नए ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट का ऐलान 

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बिहार के लिए एक नया ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट की घोषणा की है। साथ ही राजधानी पटना स्थित जयप्रकाश नारायण एयरपोर्ट के विस्तार की भी बात कही है।  बजट भाषण में सीतारमण ने कहा कि ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट  एयरपोर्ट भविष्य की जरूरतों को पूरा करेगा। बता दें कि पटना एयरपोर्ट और बिहटा के ब्राउन फील्ड के अलावा यह तीसरा एयरपोर्ट होगा। इसके निर्माण से इन दिनों एयरपोर्ट पर बढ़ते दवाब को कम किया जाएगा।

बिहार में मखाना बोर्ड का होगा गठन 

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में कहा, बिहार में मखाना बोर्ड का गठन किया जाएगा। मखाना के उत्पादन, प्रसंस्करण, मूल्य संवर्धन और विपणन को बेहतर बनाने के लिए मखाना बोर्ड की स्थापना की जाएगी। इस कार्य में लगे लोगों को FPO के रूप में संगठित किया जाएगा।

बिहार के किसानों के लिए बड़ी घोषणा

वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में कहा कि किसानों के उत्पाद की गुणवत्ता बढ़ाकर उनकी आय में बढ़ोत्तरी करना हमारा लक्ष्य है। बिहार में राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी, उद्यमिता एवं प्रबंधन संस्थान स्थापित किया जाएगा इससे समूचे पूर्वी क्षेत्र में खाद्य प्रसंस्करण गतिविधियों को मजबूती प्रदान करेगा। युवाओं के लिए हुनर, उद्यमिता और रोजगार का मौका मिलेगा।

पश्चिमी कोसी नहर परियोजना के लिए आर्थिक मदद

इसके साथ ही मिथिलांचल के लिए भी निर्मला सीतीरमण ने अपने बजट भाषण में घोषणा की। उन्होंने पश्चिमी कोसी नहर परियोजना के लिए आर्थिक मदद देने का ऐलान किया। इससे 50 हेक्टेयर जमीन की सिंचाई होगी और किसानों का फायदा होगा। कोसी नहर परियोजना से किसानों को फसलों की सिंचाई के लिए पानी मिलेगा। जिससे बिहार के मिथिलांचल क्षेत्र के बड़ी संख्या में किसानों को लाभ होगा। यह परियोजना क्षेत्र के आर्थिक विकास में भी योगदान देगी।
 

यह भी पढ़ें: 12 लाख रुपये तक की सालाना आय पर कोई टैक्स नहीं, बजट में निर्मला सीतारमण का सबसे बड़ा ऐलान

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 1 February 2025 at 12:09 IST