अपडेटेड 30 March 2025 at 14:15 IST

ATS होमक्राफ्ट ने यमुना एक्सप्रेसवे पर नई परियोजना में 1,200 करोड़ रुपये में 400 प्लॉट बेचे

रियल एस्टेट कंपनी एटीएस होमक्राफ्ट ने मजबूत उपभोक्ता मांग के चलते यमुना एक्सप्रेसवे पर अपनी नई परियोजना में करीब 400 आवासीय भूखंड (प्लॉट) 1,200 करोड़ रुपये से अधिक में बेचे हैं।

ATS होमक्राफ्ट ने यमुना एक्सप्रेसवे पर 400 प्लॉट बेचे | Image: Pixabay

रियल एस्टेट कंपनी एटीएस होमक्राफ्ट ने मजबूत उपभोक्ता मांग के चलते यमुना एक्सप्रेसवे पर अपनी नई परियोजना में करीब 400 आवासीय भूखंड (प्लॉट) 1,200 करोड़ रुपये से अधिक में बेचे हैं। कंपनी उत्तर प्रदेश के जेवर में आगामी नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास यमुना एक्सप्रेसवे पर 63 एकड़ की प्लॉटेड डेवलपमेंट परियोजना ‘प्रोविंस डी ओलंपिया’ विकसित करेगी। एटीएस समूह के प्रबंध निदेशक उदयवीर आनंद ने कहा, ‘‘हमने करीब 400 भूखंड वाली 63 एकड़ की परियोजना का पहला चरण शुरू किया है। हमें ग्राहकों से जबर्दस्त प्रतिक्रिया मिली है और सभी भूखंड बिक चुके हैं।’’ उन्होंने कहा कि कंपनी को करीब 1,000 ग्राहकों से रुचि पत्र (ईओआई) मिले हैं।’’

 

आनंद ने कहा, ‘‘पहले चरण के लिए कुल बिक्री बुकिंग का मूल्य 1,200 करोड़ रुपये है।’’उन्होंने कहा कि ये भूखंड दो से चार करोड़ रुपये की कीमत पर बेचे गए हैं। आनंद ने कहा कि कंपनी बाद में करीब 200 प्लॉट वाला दूसरा चरण शुरू करेगी। यह परियोजना 100 एकड़ की एक बड़ी टाउनशिप का हिस्सा है, जिसमें 35 प्रतिशत हरित क्षेत्र है। इस टाउनशिप में, एटीएस ने पहले ही 1,100 से अधिक अपार्टमेंट के साथ एक ग्रुप हाउसिंग प्रोजेक्ट ‘एटीएस एल्योर’ विकसित करके उसे सौंप दिया है। आनंद ने कहा कि कंपनी इस टाउनशिप में सर्विस्ड अपार्टमेंट और हाई स्ट्रीट रिटेल परियोजना विकसित करने की योजना बना रही है।

ATS होमक्राफ्ट की दिल्ली-एनसीआर में परियोजना

एटीएस समूह के बारे में आनंद ने कहा, ‘‘हमने पिछले 30 माह में नोएडा, गुरुग्राम और चंडीगढ़ में 4,000 से अधिक घरों को पूरा करके उनका आवंटन किया है। उन्होंने कहा कि कंपनी मौजूदा जारी परियोजनाओं को पूरा करने, भूमि बकाया का भुगतान करने और बैंक ऋण में कमी लाने पर ध्यान केंद्रित कर रही है। आनंद ने कहा कि कंपनी अपने भूमि बैंक का मौद्रीकरण करने के लिए अगले वित्त वर्ष में दिल्ली-एनसीआर में और अधिक आवासीय परियोजनाएं शुरू करेगी। उन्होंने कहा कि घरों की मांग मजबूत बनी हुई है।

यह भी पढ़ें; केजरीवाल फिर सिसोदिया, पंजाब में शिफ्ट दिल्ली की लीडरशिप; इस मॉडल पर काम

 

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 30 March 2025 at 14:15 IST