Advertisement

अपडेटेड 14 May 2024 at 15:53 IST

इंटरनेट पर मुलाकात, फ्लैट में KISS, उम्र में 46 साल का फासला...दो मर्दों की लव स्टोरी में और क्या

कई तरह की प्रेम कहानियां हमारे सामने से गुजरती हैं। किसी में जाति का अंतर तो किसी में उम्र का फर्क होता है।

Advertisement
love story of two men
love story of two men | Image: Instagram

Gay Love Story: कई तरह की प्रेम कहानियां हमारे सामने से गुजरती हैं। किसी में जाति का अंतर तो किसी में उम्र का फर्क होता है। लेकिन एक कहानी ऐसी सामने आई है जिसकी आपने कल्पना तक नहीं की होगी। इस प्रेम कहानी में 46 साल का फासला है। एक की उम्र 52 साल है और दूसरे की 98 साल। सबसे अलग बात ये कि दोनों पुरुष हैं। साफ शब्दों में कहें तो ये दो मर्दों की लव स्‍टोरी है।

इन दोनों की मुलाकात एक डेटिंग ऐप पर हुई थी और दोनों को सच्चा प्‍यार हो गया। इनके नाम  इवान (52) और बिल (98) हैं। इवान पेशे से म्‍यूजिशियन हैं जबकि बिल सेना में नौकरी कर चुके हैं।

डेटिंग वेबसाइट सिल्वर डैडीज पर हुई थी दोनों की मुलाकात

इवान-बिल की मुलाकात डेटिंग वेबसाइट सिल्वर डैडीज पर हुई थी। ये वेबसाइट ओल्‍ड एज लोगों के लिए है। डेटिंग वेबसाइट पर बात करते हुए दोनों के दिल में एक दूसरे के लिए प्‍रूार जाग गया। अब दोनों अमेरिका के कैलिफोर्निया में एक ही घर में कपल्स की तरह रहते हैं।  हाल ही में इस कपल ने हाल में ही यूट्यूब स्टार मैट कुलेन को इंटरव्यू दिया है। स्टार मैट कुलेन को इंटरव्यू दिया है।

Instagram

दोनों ने रिश्‍तों के बारे में खुलकर बात की

इस इंटरव्‍यू में कपल ने अपने रिश्ते के बारे में खुलकर बात की। इवान कई साल से डिटेंग वेबसाइट का इस्तेमाल कर रहे हैं। बिल ने उनसे आगे से खुद को डेट करने को कहा था।

इवान की मेल ब्‍यूटी देखते रहे गए थे बिल

दोनों ने साथ में लंच करने की योजना बनाई। बिल का कहना है कि जब उन्होंने पहली बार इवान को देखा तो वो देखते रह गए। उनका कहना है, 'जब मैंने उसे अपनी तरफ आते देखा, मैं उसकी मेल ब्यूटी को देखता रह गया। मैं उससे बाहर नहीं निकल पा रहा था। जब हम मेरे अपार्टमेंट में गए तो उसने मुझे किस किया। तब मुझे अहसास हुआ कि यही वो शख्स है, जो मुझे हमेशा से चाहिए था और आज भी यही महसूस करता हूं।'

Instagram

जब गे होने का पता चला तब... इवान ने सुनाई पूरी कहानी

इवान कहते हैं कि जब उन्हें अपने गे होने का पता चला, उसी साल उनके पिता परिवार को छोड़कर चले गए। उन्हें ये भी पता चला कि वो बुजुर्ग पुरुषों के प्रति आकर्षित होते हैं। जिस वेबसाइट का उन्होंने इस्तेमाल किया, उस पर अधिकतर शादीशुदा पुरुष थे।

Instagram

इससे पहले इवान करीब एक दशक तक जैक नाम के बुजुर्ग के साथ रिलेशनशिप में थे, जिसकी मौत हो गई। जैक घर के काम कर लिया करता था। हालांकि बिल सभी काम नहीं कर पाते। इवान कहते हैं, 'मुझे टेबल से उसकी प्लेट साफ करनी पड़ती है। मैं ही उसका हर काम करता हूं। और मुझे ये पसंद है। मुझे लोगों का ख्याल रखना पसंद है।'

इसे भी पढ़ें- IGI पर पकड़ा गया 'ज्‍वेलथीफ', ऐसे देता था चोरी को अंजाम; टारगेट होती थीं इस उम्र की महिलाएं

पब्लिश्ड 14 May 2024 at 15:46 IST