Mar 07, 2024

Sadhna Mishra

शिव पूजा में भूलकर भी शामिल न करें ये फल-फूल, भोले हो सकते हैं नाराज


हिंदू धर्म में बेहद खास माना जाने वाला शिवरात्रि का पर्व बड़ी ही धूम धाम से मनाया जाता है।

Source: shutterstock


इस दिन सभी भक्तगण भोले को प्रसन्न करने में लगे लगते हैं, लेकिन कई बार अनजाने में कुछ गलतियां हो जाती है, जो शिवजी को नाराज कर सकती हैं।

Source: freepik


शास्त्रों के मुताबिक शंकर जी की पूजा में कुछ बातों का खास ख्याल रखना पड़ता है जिसमें उन्हें चढ़ाने वाली चीजें भी शामिल हैं।

Source: shutterstock


शिवपुराण के मुताबिक शिवलिंग पर भूलकर भी नारियल फल या नारियल का पानी नहीं चढ़ाना चाहिए। इससे शिवजी नाराज हो सकते हैं।

Source: freepik


इसके अलावा शिवलिंग पर केतकी के फूल, तुलसी का पत्ता, हल्दी, कुमकुम और सिंदूर भी नहीं चढ़ाना चाहिए।

Source: shutterstock


शिवजी को बेलपत्र अति प्रिय है अगर आप कई सारी चीजें जुटाने में असमर्थ हैं, तो मात्र बेलपत्र, गंगा जल और गेंदे के फूल से भी भोले को खुश कर सकते हैं।

Source: shutterstock