Jan 28, 2024

Sadhna Mishra

बिकिनी वैक्स करवाते समय इन बातों का रखें ध्यान, नहीं होगा दर्द का एहसास


इन दिनों बिकनी वैक्स का ट्रेंड काफी ज्यादा बढ़ गया, लेकिन बिकनी वैक्स करवाने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना जरुरी होता है।

Source: Freepik


कई महिलाएं प्यूबिक एरिया के बालों को हटाने के लिए वैक्स करवाना पसंद करती हैं। इस तरह की वैक्सिंग को 'बिकनी वैक्स' कहा जाता है।

Source: Freepik


बिकनी वैक्स करवाने से प्राइवेट पार्ट की त्वचा साफ-सुथरी होने के साथ-साथ मुलायम भी हो जाती है। ऐसे में कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है।

Source: freepik


बिकनी वैक्स करवाने से पहले अपने प्यूबिक हेयर को ट्रिम जरुर कर लें। बालों को ट्रिम करने से ग्रोथ कम होती है, जिसकी वजह से वैक्स करने में आसानी होगी।

Source: freepik


बिकनी वैक्स करवाते समय प्यूबिक हेयर की लंबाई का ध्यान रखें। इनकी लेंथ इतनी होनी चाहिए की ये वैक्सिंग स्ट्रिप से आसानी से निकल सकें।

Source: freepik


बिकनी वैक्स करवाने से पहले अच्छी तरह से उस एरिया को एक्सफोलिएट कर लें। इससे स्किन सॉफ्ट हो जाएगी और बाल आसानी से निकल जाएंगे।

Source: freepik


पीरियड्स के समय में बिकनी वैक्स नहीं करवाना चाहिए, क्योंकि इन दिनों में यहां की स्किन बेहद नाजुक होती है ऐसे में स्किन को नुकसान पहुंच सकता है।

Source: freepik


अगर आपको बिकनी वैक्स करवाते समय बहुत ही ज्यादा दर्द होता है, तो आपको नंबिंग क्रीम का इस्तेमाल करना चाहिए। इससे दर्द का एहसास नहीं होता है।

Source: freepik