Feb 28, 2024

Nidhi Mudgill

अनंत अंबानी और राधिका ने शादी से पहले जोगवाड गांव में की अन्न सेवा, 51 हजार लोग करेंगे भोजन


Anant and Radhika wedding: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी से पहले अंबानी परिवार के सदस्यों ने जोगवाड में गांव वालों को पारंपरिक गुजराती भोजन परोसा।

Source: Varinder Chawla


अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी से पहले शुरू हुए अन्न सेवा के तहत 51 हजार ग्रामीणों को भोजन कराया जाएगा। अंबानी फैमली ने गांव वालों को भोजन परोसा।

Source: Varinder Chawla


शादी को लेकर अंबानी फैमिली में खुशियों का माहौल बना हुआ है। इन सबके बीच अनंत-राधिका की शादी से पहले, अंबानी परिवार ने गुजरात के जामनगर में 14 नए मंदिर बनाने की शानदार पहल की है।

Source: @ANI


रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी जल्द ही राधिका मर्चेंट से शादी करने वाले हैं। अनंत अंबानी जुलाई में राधिका मर्चेंट संग सात फेरे लेंगे।

Source: Varinder Chawla