Ruchi Mehra
रिहाना से पहले अंबानी के फंक्शन में परफॉर्म कर चुके हैं ये इंटरनेशनल स्टार्स, जानें कितने किए चार्ज?
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री वेडिंग सेरेमनी में पॉप स्टार रिहाना ने अपनी सुपरहिट परफॉर्मेंस से चार चांद लगा दिए।
Source: Instagram
प्री वेडिंग सेलिब्रेशन के पहले दिन रिहाना ने नाच-गाकर खूब महफिल जमाई। उन्होंने ‘‘डायमंड्स'', ‘व्हेयर हैव यू बीन', ‘रूड बॉय' जैसे हिट गाने गाकर पर हर किसी को झूमने को मजबूर कर दिया।
Source: Instagram
रिहाना ने भारत आईं और यहां परफॉर्म किया। इसके लिए अंबानी परिवार से उन्हें करोड़ों रुपये भी मिले। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रिहाना ने इस शानदार परफॉर्मेंस के लिए 74 करोड़ चार्ज किए।
Source: Instagram
ऐसा पहली बार नहीं जब अंबानी परिवार ने सेलिब्रेशन में किसी इंटरनेशल सेलिब्रिटी को बुलाया गया हो। ईशा और आकाश की शादी के दौरान भी विदेशी स्टार्स ने परफॉर्मेंस दी है।
Source: Instagram
मुकेश अंबानी के दोनों बच्चों-आकाश और ईशा के शादी के आयोजन भी काफी भव्य हुए।
Source: Instagram
साल 2018 में ईशा अंबानी की शादी में परफॉर्म करने के लिए अमेरिकी सिंगर बियॉन्से आई थीं। रिपोर्ट्स की मानें तो अंबानी परिवार ने बियॉन्से को 33 करोड़ रुपये दिए थे।
Source: Instagram
वहीं, आकाश अंबानी की रिसेप्शन पार्टी में स्पेशल परफॉर्मेंस देने के लिए अमेरिका के मशहूर पॉप बैंड 'मरून 5' को बुलाया था। रिपोर्ट्स की मानें तो इसके लिए उन्होंने 8 से 12 करोड़ लिए थे।
Source: Instagram
Next Story