sb.scorecardresearch
Published May 24, 2024 at 7:27 PM IST

तपती गर्मी में Water Park में जाकर लोग कर रहे मस्‍ती, बूंदों से खुद को दे रहे राहत

भीषण गर्मी से बचने लोग अब वाटर पार्क का रुख कर रहे हैं। तपती गर्मी से राहत के लिए ये सब जतन हो रहे हैं। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में इस समय भीषण गर्मी पड़ रही है। गर्मी से बचाव के लिए लोग अपने घरों से निकल कर वाटर पार्क जाकर राहत पा रहें हैं । वाटर पार्क मे घिरती पानी की बूंदों चिलचलती गर्मी मे राहत बन रही हैं।  लोग गर्मी से बचने के लिए की अलग अलग नुस्खे अपना रहें हैं। मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में गर्मी का तांडव और ज्यादा बढ़ सकता है। 

Follow: Google News Icon
  • share