हिमाचल प्रदेश में राजनीतिक गहमागहमी के बीच मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू ने अपनी ही पार्टी की अध्यक्ष और सांसद प्रतिभा सिंह के बयान पर कहा कि हमें नहीं मालूम उन्होंने ऐसा क्यों कहा। जिसके साथ 80 प्रतिशत विधायक जुड़े हों उससे बड़ा और क्या साथ होगा. मुझे नहीं पता कि उन्होंने यह सवाल क्यों उठाया..? R Bharat को दिए अपने खास इंटरव्यू में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इस बात पर भी जोर दिया कि अगर कोई नाराजगी है तो उस पर बात की जाएगी। हिमाचल कांग्रेस के 6 बागी विधायक और 3 निर्दलीय विधायक चंडीगढ़ स्थित होटल ललित में ही मौजूद हैं।बीती 29 फरवरी को अयोग्य घोषित किए जाने के बाद इन विधायकों की सुरक्षा भी हिमाचल सरकार ने वापस ले ली है। कांग्रेस के अयोग्य ठहराए गए विधायक अब सोमवार को कोर्ट का रुख कर सकते हैं। इसमें विधानसभा में अपनी सदस्यता रद्द करने को लेकर कोर्ट में चुनौती दे सकते हैं।