Published May 14, 2024 at 2:40 PM IST
Himachal Lok Sabha: नामांकन से पहले मंडी में Kangana Ranaut की रैली
Kangana Nomination: मंडी से बीजेपी कैंडिडेट कंगना रनौत ने नामांकन दाखिल कर दिया। इसके बाद सेरी जनसभा में विपक्ष के खिलाफ खूब गरजीं। नॉमिनेशन दाखिल करने से पहले रोड शो में लोगों का हुजूम उमड़ा और प्रदेश भाजपा के तमाम बड़े नाम साथ में कदमताल करते दिखे। समर्थकों, वरिष्ठ पार्टी जनों और कार्यकर्ताओं का साथ पा अभिभूत दिखीं और बोलीं जीत तय है। मीडिया के सवालों का जवाब देती हुई कंगना रनौत ने कहा कि वो गौरवान्वित हैं कि उन्हें मौका मिला और लोगों के प्यार में दिख भी रहा है।