अपडेटेड 1 April 2024 at 15:24 IST
Mayank Yadav: अपने जमाने में अच्छे-अच्छे बल्लेबाजों के होश उड़ा देने वाले ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ गेंदबाज ब्रेट ली भी मयंक यादव के दीवाने हो गए हैं। उन्होंने तारीफ में बड़ी बात कही। आईपीएल, एक ऐसा मंच जहां युवा खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का पूरा मौका मिलता है। आईपीएल 2024 के 11वें मैच में 21 साल के भारतीय तेज गेंदबाज मयंक यादव (Mayank Yadav) ने पूरे क्रिकेट जगत का ध्यान अपनी तरफ खींचा। पंजाब किंग्स के खिलाफ हुए मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाड़ी मयंक ने आईपीएल 2024 (IPL 2024) की सबसे तेज गेंद फेंककर सनसनी मचा दी। हैरान करने वाली बात ये है कि इस मुकाबले से पहले कोई भी उनके बारे में ज्यादा नहीं जानता था, लेकिन मयंक यादव ने 155.8 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंका और पूरी दुनिया को अपना नाम याद रखने पर मजबूर कर दिया।
पब्लिश्ड 1 April 2024 at 12:24 IST