Advertisement

अपडेटेड 19 May 2024 at 14:11 IST

रिंकू ने जो 'जख्म' दिया था उसे भूलकर यश दयाल ने किया कमाल, बने RCB के हीरो

रिंकू ने पिछले सत्र में दयाल को लगातार पांच छक्के जड़कर कोलकाता नाइट राइडर्स को चमत्कारिक जीत दिलाई थी।

Follow: Google News Icon
Advertisement
Yash Dayal
Yash Dayal was brilliant with the ball for RCB. He gave away just 23 runs in 4 overs and picked up one wicket. | Image: BCCI/IPL

महेंद्र सिंह धोनी ने 20वें ओवर की पहली फुलटॉस गेंद को चिन्नास्वामी स्टेडियम की छत के ऊपर भेजा तो गेंदबाज यश दयाल को पिछले साल रिंकू सिंह के बल्ले से निकले लगातार पांच छक्के याद आ गए लेकिन उन्होंने खुद को संभाला और बेहतरीन आखिरी ओवर डालकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को आईपीएल प्लेआफ में जगह दिलाई ।

रिंकू ने पिछले सत्र में दयाल को लगातार पांच छक्के जड़कर कोलकाता नाइट राइडर्स को चमत्कारिक जीत दिलाई थी । दयाल को शनिवार को जब आखिरी ओवर सौंपा गया तो सामने धोनी और रविंद्र जडेजा थे जिन्हें बस 17 रन की जरूरत थी । दयाल ने पिछले अनुभव से सबक लेते हुए धोनी के छक्के के बाद धीमी गेंद डाली और भारत के पूर्व कप्तान का विकेट लेकर चेन्नई की उम्मीदों पर पानी फेर दिया । अगली चार गेंदों पर उन्होंने एक ही रन दिया ।

पिछले सत्र के बाद दयाल को गुजरात टाइटंस ने रिलीज कर दिया था । आरसीबी ने उन्हें नीलामी में पांच करोड़ रूपये में खरीदा और टीम के भरोसे पर खरे उतरते हुए दयाल ने पिछले जख्मों पर मरहम भी लगा दिया ।

उन्होंने कहा ,‘‘ जब पहली गेंद पर छक्का लगा तो मुझे पिछले साल की याद आ गई । लेकिन मैने पूरे सत्र में अच्छी गेंदबाजी की थी और मैं खुद से कहता रहा कि सिर्फ एक अच्छी गेंद की जरूरत है ।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ मुझे स्कोरबोर्ड देखने की जरूरत नहीं थी । मुझे बस अच्छी गेंद करनी थी । मैने आत्मविश्वास बनाये रखा ।’’ दयाल ने कहा ,‘‘ पिछली बार जो कुछ हुआ , उससे मैं नर्वस हो गया था । लेकिन आरसीबी टीम में आने के बाद से मैने काफी मेहनत की और अच्छी गेंद डालने पर ही फोकस रहा । सीनियर्स ने मुझे डांटा नहीं और हमेशा मेरे साथ खड़े रहे । इससे मुझे बहुत मदद मिली ।’’

प्रयागराज के इस गेंदबाज को असल में 19वां ओवर डालना था लेकिन अचानक उन्हें आखिरी ओवर देने का फैसला लिया गया । दयाल ने कहा ,‘‘ मुझे 19वां ओवर फेंकना था लेकिन अचानक डीके भैया ( दिनेश कार्तिक) और फाफ (डु प्लेसी) ने बात की । मुझे नहीं पता कि क्या बात की । उन्होंने कहा कि लॉकी 19वां ओवर डालेगा और मैं आखिरी ओवर ।’’

दयाल ने आरसीबी के प्रशंसकों को धन्यवाद देते हुए कहा ,‘‘ मैने बचपन से कभी ऐसा महसूस नहीं किया । जब भी टीवी पर आरसीबी का मैच देखता था तो लगता नहीं था कि कभी इस टीम का हिस्सा बनूंगा । मेरे लिये यह सपने जैसा है । इसके प्रशंसक अविश्वसनीय हैं और साथ नहीं छोड़ते ।’’ मैच का निर्णायक मोड़ क्या था , यह पूछने पर उन्होंने कहा ,‘‘ धोनी भैया का विकेट क्योंकि पहली गेंद पर उन्होंने छक्का लगाया था ।’’

पब्लिश्ड 19 May 2024 at 14:11 IST