अपडेटेड 1 April 2024 at 15:15 IST
धोखे से मारा शेर को पिंजरे में...मुख्तार के समर्थन में यूपी पुलिस के जवान ने लगाया Whatsapp स्टेटस
Mukhtar Ansari News: यूपी पुलिस (Up Police) के एक कांस्टेबल ने अपने Whatsapp पर आपत्तिजनक स्टेटस लगाया है।
Advertisement

Mukhtar Ansari: माफिया मुख्तार अंसारी की मौत के बाद से उसके समर्थकों के बीच नाराजगी है। कुछ उससे जुड़ी वीडियो शेयर कर रहे तो कुछ उसकी शान में कसीदे पढ़ रहे हैं। आपत्तिजनक पोस्ट शेयर करने को लेकर यूपी पुलिस की चेतावनी के बाद भी कुछ अराजक माहौल खराब करने पर तुले हैं। इस बीच यूपी पुलिस (Up Police) के एक कांस्टेबल ने अपने Whatsapp पर आपत्तिजनक स्टेटस लगाया है।
लखनऊ के बीकेटी थाने में तैनात कांस्टेबल मोहम्मद फैयाज ने अपने व्हाट्सएप स्टेटस (Whatsapp Status) पर मुख्तार अंसारी को 'शेर ए पूर्वांचल' लिखा। फैयाज ने अपने स्टेटस में लिखा,
'जिंदा रहेगा वो तो दिलों में अवाम के
ऐ दिल ना उसकी मौत पे रंजो मलाल कर
हिम्मत नहीं थी सामने आकर लड़े कोई
धोखे से मारा शेर को पिंजरे में डालकर'
अलविदा शेर- ए- पूर्वांचल मुख्तार अंसारी
दूसरे स्टेटस में मोहम्मद फैयाज ने लिखा कुछ ऐसा
वहीं फैयाज ने एक अन्य व्हाट्सएप स्टेटस में लिखा था- "शेर की खुराहट से जिनके आका बाप दादा की पैंट गीली हो जाती थी, वो आज बाबा की माया के नारे लगा रहे हैं।" इन दोनों ही स्टेटस के स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. जिसपर लखनऊ उत्तरी के डीसीपी ने संज्ञान लिया। डीसीपी अभिजीत आर शंकर ने कहा कि हमने सबूतों के साथ रिपोर्ट चुनाव आयोग को भेज दी है। अगर वे इसे स्वीकार करते हैं तो हम कॉन्स्टेबल के खिलाफ कार्रवाई करेंगे।
उन्होंने बताया कि SHO बीकेटी के द्वारा भेजी गई आख्या से स्पष्ट हो रहा है कि कॉन्स्टेबल फयाज खान ने उत्तर प्रदेश पुलिस सोशल मीडिया पॉलिसी और 1991 नियमों का उल्लंघन किया गया है। ऐसे में कॉन्स्टेबल फयाज खान के सस्पेंस की परमिशन के लिए चुनाव आयोग को पत्र भेज दिया गया है। चुनाव आयोग द्वारा परमिशन देने पर कॉन्स्टेबल फयाज खान को सस्पेंड किया जाएगा।
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 1 April 2024 at 10:02 IST