sb.scorecardresearch

Published 16:32 IST, May 15th 2024

स्वाति मालीवाल के घर क्यों गए AAP नेता संजय सिंह? रिपब्लिक के सवालों से किया किनारा

संजय सिंह की स्वाति मालीवाल से मुलाकात हुई या नहीं हुई, इसकी पुष्टि नहीं है। हालांकि वो स्वाति मामले पर सवालों से भागते नजर आए।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Dalchand Kumar
Follow: Google News Icon
  • share
swati maliwal and sanjay singh
स्वाति मालीवाल और संजय सिंह | Image: ANI

Swati Maliwal Case: आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह बुधवार को दिल्ली में स्वाति मालीवाल के आवास पर पहुंचे। जानकारी मिल रही है कि संजय सिंह दिल्ली महिला आयोग की सदस्य के साथ AAP की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से मिलने गए थे। हालांकि अभी तक सामने नहीं आया है कि संजय सिंह की स्वाति से मुलाकात हुई है या नहीं हुई। स्वाति मामले पर रिपब्लिक के सवालों से संजय सिंह भागते हुए भी नजर आए।

संजय सिंह को बुधवार को स्वाति मालीवाल के आवास से निकलते हुए देखा गया। DCW की सदस्य भी संजय सिंह के साथ थीं। हालांकि जब रिपब्लिक की टीम ने संजय सिंह से कुछ सवाल किए तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। यही नहीं, संजय सिंह बिना जवाब दिए ही वहां से निकल गए।

पुलिस ने भी साधा था स्वाति से संपर्क

संजय सिंह का स्वाति मालीवाल के आवास पर जाना ऐसे समय में हुआ है, जब दिल्ली पुलिस भी AAP सांसद से संपर्क करने की कोशिश में लगी है। सूत्र बताते हैं कि दिल्ली पुलिस ने स्वाति मालीवाल से संपर्क करने की कोशिश की। ACP स्तर की अधिकारी स्वाति मालीवाल से संपर्क लगातार संपर्क करने की कोशिश कर रही हैं। स्वाति मालीवाल ना तो अपने CWG स्थित आवास पर मौजूद थीं और ना ही चितरंजन पार्क इलाके में अपनी रिश्तेदार के घर पर मौजूद थीं।

क्या संदेश लेकर गए थे संजय सिंह?

वैसे संजय सिंह ही AAP के ऐसे पहले नेता हैं, जिन्होंने सार्वजनिक तौर पर स्वाति मालीवाल के साथ हुई घटना पर प्रतिक्रिया दी थी। अभी तक स्वाति मालीवाल भी खुद सामने नहीं आई हैं। हालांकि संजय सिंह ने मंगलवार को स्वाति मालीवाल के साथ मुख्यमंत्री केजरीवाल के आवास पर हुई मारपीट की निंदा की थी। संजय सिंह ने बताया कि अरविंद केजरीवाल के आवास पर विभव कुमार (अरविंद केजरीवाल के पीए) की तरफ से स्वाति मालीवाल के साथ दुर्व्यवहार की घटना हुई। ये एक निंदनीय घटना है। अरविंद केजरीवाल ने घटना का संज्ञान लिया है और घटना में सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया है। फिलहाल सवाल ये है कि क्या संजय सिंह स्वाति मालीवाल को मनाने पहुंचे हैं या AAP की ओर से क्या कोई संदेश लेकर गए थे।

यह भी पढे़ं: स्वाति मालीवाल की मां का बड़ा खुलासा, कहा- वो बात करने की स्थिति में नहीं, हालात सुधरेंगे तो...

Updated 18:29 IST, May 15th 2024