अपडेटेड 11 June 2024 at 19:38 IST
'मैं बहुत खुश हूं कि मेरा बेटा आज मंत्री बनने जा रहा', शपथ समारोह से पहले बोलीं चिराग पासवान की मां
मोदी कैबिनेट के तीसरे टर्म में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान को भी जगह मिलने जा रही है। इसे लेकर उनकी मां ने खुशी जाहिर की।
- भारत
- 2 min read

मोदी कैबिनेट के तीसरे टर्म में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान को भी जगह मिलने जा रही है। इसे लेकर उनकी मां ने खुशी जाहिर की। बस कुछ ही मिनटों का वक्त और बचा है, जब नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार भारत के पीएम पद की शपथ लेंगे।
शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए जाने के दौरान चिराग पासवान की मां ने कहा, "मेरे लिए आज बहुत बड़ा दिन है, मैं बहुत खुश हूं कि मेरा बेटा आज मंत्री बनने जा रहा है।" वहीं चिराग पासवान ने कहा, "मैं पूरी मेहनत और पूरी क्षमता से जनता की उम्मीदों पर खरा थरने की कोशिश करूंगा।"
बिहार में चिराग ने किया नाम रोशन
लोकसभा चुनाव 2024 से पहले पीएम मोदी और बीजेपी ने चिराग पासवान पर बड़ा दांव खेला था। चिराग को हाजीपुर सीट का उम्मीदवार बनाया गया, जबकि उनकी मांग पूरी करते हुए लोजपा (राम विलास) को 5 सीटों पर चुनाव लड़ने का मौका मिला। चिराग पासवान पीएम मोदी की उम्मीदों पर खरे उतरते दिखाई दिए।
LJP (Ram Vilas) के सभी उम्मीदवारों की हुई जीत
बिहार की 5 सीटों पर चिराग पासवान की पार्टी कमाल दिखाया। शुरुआती रुझानों से ही सभी 5 उम्मीदवार जीत की तरफ आगे बढ़ रहे थे। परिणाम आने के साथ ही ये कंफर्म हो गया कि लोजपा (रामविलास) के सभी उम्मीदवारों ने जीत हासिल कर ली। लोकसभा चुनाव में शानदार प्रदर्शन के बाद सोशल मीडिया पर तो चिराग पासवान की पॉपुलेरिटी बढ़ी ही, इसके साथ ही सियासी गलियारों में भी उनकी चर्चा जोर शोर से होने लगी।
Advertisement
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 9 June 2024 at 19:25 IST