अपडेटेड 7 June 2024 at 17:56 IST
मालदीव राष्ट्रपति मुइज्जू आज सकते हैं भारत, मोदी के शपथग्रहण समारोह में शामिल होने की खबर
मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने दिल्ली में आयोजित होने वाले नरेन्द्र मोदी के शपथग्रहण समारोह में शामिल होने का निमंत्रण स्वीकार कर लिया है।
- भारत
- 1 min read

मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने सप्ताहांत में नयी दिल्ली में आयोजित होने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शपथग्रहण समारोह में शामिल होने का निमंत्रण स्वीकार कर लिया है। समाचार पोर्टल ‘एडिशन.एमवी’ ने अपने सहयोगी प्रकाशन ‘मिहारू न्यूज’ के हवाले से अपनी खबर में यह जानकारी दी।
खबर के अनुसार, राष्ट्रपति मुइज्जू कई अन्य वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों के साथ समारोह के लिए शनिवार को नयी दिल्ली के लिए रवाना होंगे। मुइज्जू की पहली आधिकारिक भारत यात्रा के बारे में मालदीव के राष्ट्रपति कार्यालय की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
इससे पहले, मुइज्जू ने बुधवार को मोदी बधाई दी थी। उन्होंने द्विपक्षीय संबंधों को आगे बढ़ाने के लिए मोदी के साथ मिलकर काम करने की इच्छा जताई थी। मुइज्जू ने ‘एक्स’ पर कहा था, ‘‘मोदी, भाजपा और भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को 2024 के आम चुनाव में लगातार तीसरी बार सफलता मिलने पर बधाई।’’ उन्होंने कहा था, ‘‘मैं दोनों देशों की समृद्धि और स्थिरता के लिए अपने साझा हितों को आगे बढ़ाने के लिए मिलकर काम करना चाहता हूं।’’
Advertisement
(PTI की इस खबर में सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया गया है)
Advertisement
Published By : Amit Bajpayee
पब्लिश्ड 7 June 2024 at 17:56 IST