Published 16:11 IST, May 16th 2024
Bank Hiring Scam: सहकारी बैंक में भर्ती का बड़ा फर्जीवाड़ा, 27 भर्तियों कैंसिल; 5 अधिकारी सस्पेंड
Madhya Prades में जबलपुर के सहकारी बैंक में भर्ती प्रक्रिया को लेकर बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। धोखा करके जो भर्तियां की गई उन 27 भर्तियों को कैंसिल किया गया।
Bank Hiring Scam News: मध्य प्रदेश में जबलपुर के सहकारी बैंक में भर्ती प्रक्रिया को लेकर बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। जब ये खबर सामने आई तो जबलपुर के कलेक्टर ने संबंधित विभाग को प्रस्ताव लिखकर कुछ अधिकारियों को सस्पेंड करने को कहा, वहीं धोखा करके जो भर्तियां की गई थी उन 27 भर्तियों को भी निरस्त किया गया है।
जबलपुर में कलेक्टर दीपक सक्सेना ने कहा कि, जांच में पता चला है कि जिला सहकारी केंद्रीय बैंक में सहायक समिति प्रबंधक और समिति प्रबंधक के पद पर भर्ती निकाली गई थी, जिसमें नियमों को ताक पर रखकर कई भर्तियां की गई। फिलहाल कलेक्टर दीपक सक्सेना ने 6 बड़े अधिकारियों के निलंबन को लेकर उनके संबंधित विभाग को प्रस्ताव भेज दिया है।
अपने खास लोगों को फायदा देने के लिए की भर्ती
खबरों के मुताबिक भर्ती के वक्त गलत तरीके से आरक्षण प्रक्रिया अपनाई गई और अपने खास लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए संबंधित विभागों के उच्च अधिकारियों से अनुमति लिए बिना ही भर्ती का विज्ञापन जारी किया और पहले ही लोगों से भर्ती की बात कर ली गई। इस पूरी गड़बड़ी को देखते हुए अब जबलपुर कलेक्टर ने इस पूरी भर्ती की प्रक्रिया को ही कैंसिल कर दिया है।
यह भी पढ़ें : तेजस्वी के 'माई-बाप' समीकरण पर प्रशांत किशोर
नियमों को ताक पर रख की भर्तियां
बता दें तत्कालीन जिला सहकारी बैंक के सीईओ देवेंद्र कुमार राय के कार्यकाल में यह भर्तियां हुई थी। इन भर्ती के लिए विभागीय अनुमति लिए बिना ही विज्ञापन जारी कर दिया गया था। जिसके बाद एक ओर विज्ञापन देख लोगों ने आवेदन किया तो दूसरी ओर अपने खास लोगों को साइड से भर्ती कर नियमों को ताक पर रख इस भर्ती प्रक्रिया को आगे बढ़ाया गया।
Updated 16:12 IST, May 16th 2024