sb.scorecardresearch

Published 19:39 IST, June 6th 2024

BREAKING: Kangana Ranaut को थप्पड़ मारने पर एक्शन, CISF महिला जवान को किया सस्पेंड

मंडी से प्रचंड जीत हासिल करने वाली कंगना रनौत को थप्पड़ मारने वाली महिला कांस्टेबल के खिलाफ चंडीगढ़ के स्थानीय पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज कर दी गई है।

Reported by: Kiran Rai
Follow: Google News Icon
  • share
kangana ranaut and lady constable
कंगना रनौत को थप्पड़ पर एक्शन | Image: x/@kanganaranaut/ viral grab

Kangana Ranaut Slapped: सीआईएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि चंडीगढ़ हवाई अड्डे पर भाजपा नेता और अभिनेत्री कंगना रनौत को थप्पड़ मारने के मामले में सीआईएसएफ ने महिला कांस्टेबल को निलंबित कर दिया है और उसके खिलाफ स्थानीय पुलिस स्टेशन में एफआईआर के लिए शिकायत दी है।

हिमाचल प्रदेश के मंडी से बीजेपी की नवनिर्वाचित सांसद और बॉलीवुड एक्टर कंगना रनौत को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल यानि CISF की एक महिला सुरक्षाकर्मी ने चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर थप्पड़ मार दिया। इसके बाद कंगना ने भी पूरे किस्से का ब्योरा एक वीडियो जारी कर दिया।

इस बीच महिला कांस्टेबल का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है (हम पुष्टि नहीं करते) जिसमें वो बदसलूकी की वजह किसान आंदोलन के दौरान दी गई कंगना रनौत की टिप्पणियों को बता रही है।

ये है पूरा मामला

सांसद कंगना रनौत UK707 से दिल्ली के लिए यात्रा कर रही थी। सिक्योरिटी चेक इन के बाद जब वह बोर्डिंग के लिए जा रही थी, तब LCT कुलविंदर कौर CISF यूनिट चंडीगढ़ एयरपोर्ट ने उन्हें थप्पड़ मारा। उसके बाद मिस्टर मयंक मधुर, जो कंगना रनौत के साथ यात्रा कर रहे थे, ने कुलविंदर कौर को थप्पड़ मारने की कोशिश की।

कंगना की प्रचंड जीत

चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार, कंगना ने कांग्रेस प्रतिद्वंद्वी विक्रमादित्य सिंह को 74,755 वोटों से हराया है। एक राजनीतिक नेता के रूप में अपने पहले लोकसभा चुनाव में रनौत को 5,37,022 वोट मिले। 13,77,173 मतदाताओं वाली मंडी लोकसभा सीट से दस उम्मीदवार मैदान में थे। वोट प्रतिशत 73.15 फीसदी रहा। 

Updated 20:00 IST, June 6th 2024