sb.scorecardresearch

Published 19:06 IST, April 4th 2024

दिल्ली: वेलकम इलाके से हथियारों का तस्कर हुआ गिरफ्तार, 8 पिस्टल और 80 जिंदा कारतूस बरामद

Delhi Police के मुताबिक हथियारों का कंसाइनमेंट लॉरेंस बिश्नोई के करीबी गैंगस्टर हाशिम बाबा गैंग को सप्लाई होना था।

Reported by: Ruchi Mehra
Follow: Google News Icon
  • share
Arms Smuggler Arrested in Delhi
हथियार तस्कर की गिरफ्तारी | Image: Republic

साहिल भांबरी

Delhi News: दिल्ली पुलिस को एक और बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने चुनाव और ईद से पहले अवैध हथियारों का एक कंसाइनमेंट जब्त किया है। साथ ही इस दौरान अदनान नाम के एक हथियार सप्लायर की गिरफ्तारी भी हुई।

जानकारी के अनुसार पुलिस ने अदनान के पास से 8 पिस्टल 80 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। दिल्ली पुलिस के मुताबिक हथियारों का कंसाइनमेंट लॉरेंस बिश्नोई के करीबी गैंगस्टर हाशिम बाबा गैंग को सप्लाई होना था।

दिल्ली पुलिस ने लगाया ट्रैप, फिर...

दिल्ली पुलिस को एक इनपुट मिला कि अदनान नाम का शख्स हथियारों का जखीरा लेकर वेलकम इलाके में आने वाला है।  हथियारों की सप्लाई हाशिम बाबा गैंग को की जानी है। इसके बाद दिल्ली पुलिस ने वेलकम थाना इलाके में एक ट्रैप लगाया और पहचान करने के बाद सप्लायर को दबोच लिया।

ऐसे आया गैंग की संपर्क में...

DCP नॉर्थ ईस्ट जॉय टिर्की के मुताबिक अदनान चोरी के मामले में जेल में बंद था। उसी समय वह हथियार सप्लाई करने वाले सदस्यों के संपर्क में आया था। इस दौरान उसे अच्छे पैसे और बेहतर जिंदगी जीने का लालच दिया गया था, जिससे अदनान ने अपराध की दुनिया में शामिल हो गया।

चुनाव और ईद से पहले बड़ी सफलता

अदनान ने पूछताछ में खुलासा किया कि वह हथियारों की खेप बुलंदशहर के खुर्जा से खरीदा करता था और उसके बाद दिल्ली में गैंगस्टर के गुर्गों को सप्लाई करता था। हाशिम बाबा गैंग, छेनू गैंग के सदस्य इन्हीं हथियारों के दम पर बड़ी-बड़ी वारदातें को अंजाम देते, जिसमें मर्डर, फायरिंग , एक्सटॉर्शन शामिल थे। सप्लायर अदनान जेल में गैंगस्टर हाशिम बाबा से भी मिला था और तभी से हाशिम बाबा के संपर्क में बना हुआ था।

फिलहाल पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया है और अन्य गैंग मेंबर्स की तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ें: Liquor Scam: बेटे का है एग्जाम, मां की कमी मासी भी नहीं कर सकती पूरा... कविता को मिले अंतरिम जमानत'

Updated 19:06 IST, April 4th 2024