अपडेटेड 15 May 2024 at 14:58 IST
भारतीय जनता पार्टी की नेता नवनीत राणा के घर पर चोरी की खबर सामने आई है। चोरी का संदेह राणा दंपत्ति के हाउस हेल्पर पर है, जो बिहार का रहने वाला है। मुंबई पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार नवनीत राणा के घर काम करने वाले का नाम अर्जुन मुखिया है और वो बिहार का रहने वाला है। अर्जुन पर आरोप है कि वो 2 लाख रुपए घर से लेकर भाग गया।
मुंबई पुलिस ने कहा, "भाजपा लोकसभा सांसद और अमरावती से भाजपा उम्मीदवार नवनीत राणा के आवास पर चोरी की शिकायत नवनीत राणा के पति रवि राणा के नौकर अर्जुन मुखिया के खिलाफ खार पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई थी। अर्जुन मुखिया बिहार का रहने वाला है और वह मुंबई के खार स्थित उसके फ्लैट से 2 लाख रुपये नकद चुराने के बाद से फरार है।"
तेलंगाना पुलिस ने भाजपा नेता नवनीत राणा के खिलाफ उनकी कथित टिप्पणी के लिए चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन से संबंधित धाराओं के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की है कि कांग्रेस को वोट देना पाकिस्तान को वोट देने जैसा है।
प्राथमिकी के अनुसार, राणा ने यह टिप्पणी आठ मई को शादनगर में आयोजित एक नुक्कड़ सभा में की। अमरावती की सांसद राणा के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 171-सी, 171-एफ, 171-जी और धारा 188 के तहत एक मामला दर्ज किया गया था। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि शिकायत नौ मई को निर्वाचन आयोग की फ्लाइंग स्क्वाड टीम (एफएसटी) द्वारा दर्ज की गई थी।
पब्लिश्ड 15 May 2024 at 10:53 IST