अपडेटेड 31 March 2024 at 22:39 IST
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) की 10वीं कक्षा की परीक्षा में कुल 82.91 प्रतिशत छात्र सफल रहे। बीएसईबी ने रविवार को परिणामों की घोषणा की। लड़कों का उत्तीर्ण प्रतिशत 84.45 रहा, जबकि लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 81.4 रहा। बीएसईबी के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया, 'इस साल कुल 16,64,252 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए, जिनमें से 8,58,785 लड़कियां और 8,05,467 लड़के थे। 6,99,549 लड़कियों और 6,80,293 लड़कों सहित कुल 13,79,842 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए।'
उन्होंने बताया कि पिछले साल कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 81.04 था। किशोर ने बताया कि कुल 4,52,302 छात्र प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए, जबकि 5,24,965 छात्रों ने द्वितीय श्रेणी और 3,80,732 ने तृतीय श्रेणी हासिल की। पूर्णिया के जिला स्कूल के शिवांकर कुमार ने 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में टॉप किया। कुमार को 97.80 प्रतिशत अंक मिले। समस्तीपुर के आदर्श कुमार ने 488 अंक हासिल कर राज्य में दूसरा स्थान हासिल किया है।
उन्होंने कहा कि तीसरे स्थान पर चार विद्यार्थी हैं- आदित्य कुमार, सुमन कुमार पूर्वे, पलक कुमारी, साजिया परवीन। इन सभी ने 486 अंक हासिल किए हैं। बीएसईबी कक्षा 10वीं की परीक्षा 15 फरवरी से 23 फरवरी तक राज्य भर में विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की गई थी। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभी सफल छात्रों को उनके नतीजों के लिए बधाई दी।
मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, 'मुख्यमंत्री ने सभी सफल छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। मुख्यमंत्री ने बहुत कम समय में 10वीं कक्षा के परिणाम घोषित करने के लिए बीएसईबी अधिकारियों की भी सराहना की।' कुमार ने छात्राओं के प्रदर्शन पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि इससे उनमें आत्मविश्वास पैदा होगा।
पब्लिश्ड 31 March 2024 at 22:39 IST