अपडेटेड 1 April 2024 at 14:50 IST
बेंगलुरु: कार में बैठी महिला को परेशान करने पर मोटरसाइकिल सवार दो लोग गिरफ्तार
पुलिस ने बेंगलुरु में मडीवाला-कोरमंगला सड़क पर रविवार रात कार में सवार एक महिला को परेशान करने के मामले में मोटरसाइकिल सवार दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
Advertisement

पुलिस ने बेंगलुरु में मडीवाला-कोरमंगला सड़क पर रविवार रात कार में सवार एक महिला को परेशान करने के मामले में मोटरसाइकिल सवार दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि उसने दो आरोपियों तेजस और जगन्नाथ को गिरफ्तार कर लिया है जबकि उनका तीसरा साथी कन्नन अब भी फरार है।
एक अधिकारी ने बताया कि पीड़िता ने घटना के दौरान पुलिस को फोन कर आपबीती बताई और उसने घटना के वीडियो के अलावा पुलिस को बदमाशों के वाहन की पंजीकरण संख्या भी बताई जिससे उन्हें पकड़ने में मदद मिली। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर आया है। वीडियो में दिख रहा है कि डरी हुई पीड़िता ने पुलिस को फोन पर बताया कि वह कहां है । इसके बाद वह मदद की गुहार लगाती दिख रही है।
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 1 April 2024 at 14:50 IST